Delhi Weather Forecast: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में पिछले कुछ दिन से बारिश का दौर लगातार जारी है. दिल्ली में शुक्रवार (16 अगस्त) को भी मौसम को लेकर कमोबेश यही स्थिति बनी रह सकती है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक आईएमडी ने राष्ट्रीय राजधानी में 16 अगस्त को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 33 और 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हुई हल्की बारिश
देश की राष्ट्रीय राजधानी में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुरुवार (15 अगस्त) को कई जगहों पर हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग के दफ्तर ने जानकारी देते हुए बताया कि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो मौसम के लिए सामान्य है. 78वें स्वतंत्रता दिवस पर समारोह के दौरान हल्की बारिश होती रही.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुनने के लिए सुबह जब गणमान्य व्यक्ति और आम लोग लाल किले पर एकत्र हुए तो आसमान में बादल, हल्की बारिश और उच्च आर्द्रता ने उनका स्वागत किया. लाल किले की प्राचीर पर मध्यम हवाएं चलने के बावजूद, हाई ह्यूमिडिटी के कारण कई लोगों को थोड़ी असुविधा हुई, जिन्हें हाथ के पंखे से ठंडक पहुंचाते देखा गया.
दिल्ली शहर में शाम को फिर हल्की बारिश हुई. सफदरजंग वेधशाला में दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक 3.2 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि लोधी रोड वेधशाला में 7.4 मिमी बारिश दर्ज की गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली का न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम का सामान्य तापमान है.
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता क्या रही?
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी का 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम 4 बजे 71 की रीडिंग के साथ संतोषजनक कैटेगरी में दर्ज किया गया. शून्य और 50 के बीच एक AQI को अच्छा, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बहुत खराब और 401 और 500 के बीच गंभीर माना जाता है.
ये भी पढ़ें:
स्वतंत्रता दिवस पर 1160 से अधिक कैदियों को सजा में छूट, दिल्ली जेल के DG का ऐलान