Delhi Rain Alert: दिल्ली में बदल रहा मौसम का मिजाज, बारिश और तेज हवाएं करेंगी परेशान, जानें- कब मिलेगी राहत
Delhi Weather Update: दिल्ली में 11 और 12 मार्च को तेज गति से हवा चलेगी. हवा की रफ्तार 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. मौसम विभाग के कहना है कि 13 मार्च से मौसम साफ होगा और तेज धूप निकलेगी.
Delhi Weather Forecast: दिल्ली (Delhi) में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. पिछले कुछ दिनों से आसमान में आंशिक बादल छाए हुए हैं, जिसकी वजह से तेज या खिली हुई धूप नहीं निकल रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का पूर्वानुमान है कि एक नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण 9 और 10 मार्च को आसमान में बादल दिखेंगे और बारिश के भी आसार हैं. हालांकि इस दौरान तापमान में कुछ खास परिवर्तन नहीं होगा. मौसम विभाग के अनुसार 9 और 10 मार्च को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के आस-पास बना रहेगा.
वहीं 11 और 12 मार्च को दिल्ली में तेज गति से हवा चलेगी. हवा की रफ्तार 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. मौसम विभाग के कहना है कि 13 मार्च से मौसम साफ होगा और तेज धूप निकलेगी. इसके साथ ही गर्मी का प्रकोप शुरू हो जाएगा. इससे पहले आज भी आसमान में आंशिक बादल छाए हुए हैं. दिल्ली में सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान 14.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान है. हवा में नमी स्तर 45 से 91 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया है. 8 मार्च को मौसम साफ रहने की संभावना है.
जानें, कितना है दिल्ली में एक्यूआई?
इस बीच दिल्ली में सर्दी का असर कम और गर्मी का एहसास बढ़ने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली में आज सूर्योदय 6 बजकर 39 मिनट पर हुआ तो वहीं सूर्यास्त 6 बजकर 24 मिनट पर होगा. दिल्ली-एनसीआर में हवा थोड़ी खराब है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार आज दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) मध्यम श्रेणी में 165 है. बारिश के बाद इसमें सुधार होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें-
Delhi News: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई जाएगी इंग्लिश, जानिए कैसे बच्चों को मिलेगा फायदा