Delhi Weather Forecast: दिल्ली (Delhi) में मार्च के महीने में अब तक एक बार भी बारिश नहीं हुई है और मौसम शुष्क बना हुआ है. इसके साथ-साथ तेज धूप निकलने की वजह गर्मी का प्रकोप जारी है और पसीने छूट रहे हैं. इसकी वजह से तापमान भी बढ़ा हुआ है. दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम सामान्य से ज्यादा दर्ज हो रहा है. दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 5 ज्यादा 36.8 तो सोमवार को सुबह में न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 ज्यादा 22.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है. 


ऐसे में जिस रफ्तार से गर्मी बढ़ रही है, लोगों के मन में ये सवाल उठ रहे होंगे कि आखिर दिल्ली में बारिश कब होगी, गर्मी से राहत कब मिलेगी या फिर समय से पहले ही हीट वेव यानी गर्मी की लहर या लू चलने लगेगी, क्योंकि आमतौर पर हीट वेव या लू मई और जून के महीने में ही चलती है. आइये जानते हैं कि आने वाले कुछ दिनों के लिए मौसम विभाग ने बारिश, हीट वेव और लू को लेकर क्या पूर्वानुमान लगाया है?



  • मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आने वाले दिनों में गर्मी से राहत के संकेत नहीं हैं.

  • वहीं 3 अप्रैल तक बारिश और लू चलने की भी संभावना नहीं दिख रही है. 

  • इस दौरान मौसम शुष्क बने रहेगा और तेज धूप निकलेगी.

  • 29 मार्च और 1 अप्रैल को 25 से 35 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. 

  • 3 अप्रैल तक अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आप-पास रहेगा. यानी तापमान में भी कोई खास उतार-चढ़ाव नहीं होगा.

  • मौसम जानकारों के मुताबिक भीषण गर्मी को अच्छी और तेज प्री मॉनसून का संकेत माना जाता है.

  • ऐसे में संभावना यह भी है कि मई और जून में प्री मॉनसून गतिविधियां काफी अच्छी हो सकती हैं. 


कब घोषित होती है गर्मी की लहर?


इस बीच मौसम विभाग ने 30 मार्च तक फरीदाबाद और गुड़गांव सहित दक्षिण हरियाणा में हीट वेव की स्थिति की भविष्यवाणी की है. आईएमडी के मुख्य वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने बताया कि जब तापमान सामान्य से 4.6 डिग्री से 6.4 डिग्री से अधिक हो या अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक हो जाता है तो गर्मी की लहर की स्थिति मानी जाती है.


ये भी पढ़ें-


AAP MLA Protest: बीजेपी नेता आदेश गुप्ता ने केजरीवाले के खिलाफ इस्तेमाल की अभद्र भाषा, AAP विधायकों ने किया विरोध


Delhi Murder: पूर्वी दिल्ली में महिला की हत्या को लेकर पुलिस का खुलासा, सुपारी देकर कराया था मर्डर