Delhi Weather Update: दिल्ली में अगले दो दिन में मौसम का बदलाव देखने को मिल सकता है. दो दिन हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की तरफ से आज जारी अपडेट के मुताबिक 2 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों को प्रभावित कर सकता है. अगले तीन दिन तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस इजाफे का मध्य भारत और उत्तर पश्चिम के कुछ हिस्सों में अनुमान है. उसका असर दिल्ली पर भी पड़ेगा. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 2 और 3 मार्च को दिल्ली में बूंदाबांदी होगी. उत्तर पश्चिम भारत में बूंदाबांदी के अलावा जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी का भी अनुमान है.
अगले तीन दिन में बढ़ सकती है गर्मी
इस साल पश्चिमी विक्षोभ के कारण फरवरी महीने में पांच दिन बारिश रिकॉर्ड की गई. अगल तीन दिन 2 से 3 डिग्री तापमान में इजाफा हो सकता है. मौसम विभाग की तरफ से जारी अपडेट के मुताबिक आज मौसम का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहनेवाला है और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मौसम विभाग ने आज के लिए आसमान साफ रहने की भविष्यवाणी की है.
Delhi News: सत्येंद्र जैन का दावा- दिल्ली जल बोर्ड ने एक दिन में किया 956 MGD पानी का उत्पादन
इससे पहले सोमवार को मौसम का अधिकतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. आज सुबह तापमान 12 डिग्री सेल्सियस था, और नमी 85 फीसद थी. 25 मार्च तक अधिकतम तापमान बढ़कर 29 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा. फरवरी महीने में औसत अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस था.
Delhi Zoo Reopens: दो महीने बाद फिर खुला दिल्ली का चिड़ियाघर, रातों-रात बिक गए सारे टिकट