Delhi Weather Forecast: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. दिल्ली में लू चलने की वजह से काम करने के लिए घर से बाहर निकलने वालों के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक रविवार (26 मई) को दिल्ली में ज्यादातर जगहों पर लू चली और कुछ जगहों पर भीषण लू चली. मुंगेशपुर में अधिकतम तापमान 48.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली में गर्मी से राहत के आसार नहीं दिख रहे हैं. मौसम विभाग ने लू को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी
दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में 29 मई तक भीषण गर्मी जारी रहेगी. भीषण गर्मी का असर हिमाचल प्रदेश, असम और मेघालय की पहाड़ियों पर भी पड़ेगा. राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और गुजरात के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया गया है.
राष्ट्रीय राजधानी में इससे पहले शनिवार (25 मई) को लोकसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान के दौरान न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 30.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने आगाह किया था कि शनिवार के बाद तापमान बढ़ने की उम्मीद है. जिसके बाद रविवार को दिल्ली के मुंगेशपुर में अधिकतम तापमान 48.3 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया.
गर्मी और लू से बचने के उपाय क्या?
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को अपने सात दिवसीय पूर्वानुमान में, आईएमडी ने गर्मी के प्रभाव का उल्लेख किया और कई गतिविधियों का सुझाव दिया. इसने कमजोर लोगों के लिए अत्यधिक देखभाल का आग्रह किया है क्योंकि गर्मी की लहर उनके स्वास्थ्य पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकती है. सभी उम्र के लोगों में गर्मी की बीमारी और हीट स्ट्रोक विकसित होने की बहुत अधिक संभावना है.
चिलचिलाती गर्मी में बच्चों, बुजुर्गों और पुरानी बीमारियों वाले लोगों जैसे कमजोर व्यक्तियों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताते हुए गर्मी से बचने की सलाह दी है. गर्मी के संपर्क से बचने, खूब पानी पीने ताकि शरीर में पानी की कमी न हो. इसके अलावा ओआरएस या घर में बने पेय जैसे लस्सी, तोरानी (चावल का पानी), नींबू पानी और छाछ का उपयोग करने का सुझाव दिया है.
ये भी पढ़ें:
Baby Care Centre Fire: दिल्ली के बेबी केयर सेंटर का मालिक गिरफ्तार, 7 मासूमों की गई थी जान