दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, दिसंबर में फिर हुई बारिश, सताएगी और ठंड
Delhi Weather Forecast: राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता में सुधार के बीच ग्रैप-4 को हटा दिया गया है जबकि मंगलवार की शाम को भी वायु प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली जब हल्की बारिश हुई.
Delhi News: दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार (24 दिसंबर) की शाम बूंदाबूंदी हुई. कुछ दिनों पहले भी राजधानी में बारिश हुई थी. आने वाले दिनों में दिल्ली में ठंड और सताएगी. मौसम विभाग ने सुबह अपने पूर्वानुमान में फुहारें पड़ने के आसार जताए थे. सुबह के वक्त दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री अधिक था.
GRAP-4 की पाबंदियां हटीं
दिल्ली में अधिकतम तापमान मंगलवार को 19 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार जताए गए थे. उधर, एक्यूआई में सुधार होने पर मंगलवार को ही वायु गुणवत्ता की निगरानी करने वाली एजेंसी ने ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान ( ग्रैप ) के चौथे चरण को वापस ले लिया जो कि एक्यूआई के गंभीर प्लस श्रेणी में दर्ज किए जाने पर लगाया जाता है.
सुबह 398 थी AQI
राजधानी में सुबह के वक्त कोहरा छाया रहा और वायु गुणवत्ता सूचकांक 398 दर्ज किया गया जो कि बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया जाता है. सोमवार को वायु गुणवत्ता 4.6 दर्ज की गई थी. शून्य से 50 अच्छी एक्यूआई मानी जाती है जबकि 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401-400 के बीच गंभीर मानी जाती है. मंगलवार सुबह आद्रता का स्तर 100 प्रतिशत था.
राजस्थान में भी हुई बारिश
दिल्ली के अलावा राजस्थान में भी पश्चिमी विक्षोभ और बारिश के कारण शीतलहर का असर देखा गया. पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई. हनुमानगढ़ में 9 मिलीमीटर बारिश हुई. राजस्थान में कुछ इलाकों में सुबह के वक्त कोहरा छाया रहा है. मंगलवार को डुंगरपुर सबसे ठंडा इलाका दर्ज किया गया जब न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बीकानेर और जयपुर डिविजन में आसमान में बादल छाए रहे. बताया जा रहा है कि 26-27 दिंसबर के बाद पश्चिमी विक्षोभ एकबार फिर प्रभावी होगा जिसका असर उदयपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर और शेखावटी में देखा जाएगा.
ये भी पढ़ें- ट्रोलिंग पर अभिनव अरोड़ा बोले, 'अब हम कोर्ट जा रहे हैं, मैं जो भी बोल रहा हूं वो मुझे...'