Delhi Weather Today: दिल्ली में हल्की ठंड ने दी दस्तक, सुबह महसूस की जा रही है सिहरन, मौसम विभाग ने जताई बारिश की संभावना
बुधवार को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हुई जिसके कारण उत्तर पश्चमी हवाओं से मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई.
दिल्ली में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से दिल्ली के तापमान में भी गिरावट देखी गई. दिल्लीवासियों को देर रात और सुबह के हवा में ठंड के मौसम का अहसास होने लगा.
गुरुवार को दिल्ली में रात का तापमान इस सीजन में पहली बार 20 डिग्री से नीचे चला गया. दिल्ली के कुछ इलाकों में तो तापमान 19 डिग्री तक चला गया और लोगों ने गुलाबी ठंड महसूस की.
पहाड़ी क्षेत्र में बर्फबारी से लुढ़का पारा
बुधवार को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हुई जिसके कारण उत्तर पश्चमी हवाओं से मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई. हालांकि आज यानि शुक्रवार और शनिवार को हवा की दिशा बदलने की उम्मीद की जा रही है जिससे दिल्ली के तापमान में वृद्धि होने के आसार हैं.
मौसम विभाग ने की बारिश की भविष्यवाणी
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली में बारिश होने की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, लेकिन शनिवार से इसमें बढ़ोत्तर का अनुमान लगाया गया है. हालांकि मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण 16 अक्टूबर को हल्की बारिश, 17 अक्टूबर को हल्की से मध्यम बारिश और 18 अक्टूबर को हल्की बारिश की संभावना जताई है.
बारिश होने के बाद दिल्ली में फिर से न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि दिल्ली में 19 और 20 अक्टूबर को न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. अक्टूबर के अंतिम सप्ताह और नवंबर के पहले सप्ताह में न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें:
Singhu Border पर युवक की बेरहमी से हत्या, हाथ काटकर शव को बैरिकेड से लटकाया
पीएम मोदी ने सूरत में किया हॉस्टल फेज वन का भूमिपूजन, कहा- लोगों की सेवा करते हुए 20 साल पूरे हुए