Rainfall In Delhi: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार (29 जून) को फिर से बारिश शुरु हो गई है. दिल्ली के रोहिणी और बुराड़ी सहित कई इलाकों में सुबह के समय बारिश हुई. दोपहर बाद भी शहर में कई जगह बारिश का दौर जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दिल्ली में पूरे दिन मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है, रविवार तथा सोमवार को और अधिक भारी बारिश होने का अनुमान है. 


दिल्ली में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आर्द्रता का स्तर 80 फीसदी रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सुबह नौ बजे तक 108 के साथ 'मध्यम' श्रेणी में दर्ज किया गया. 




दिल्ली में भारी बारिश से जलजमाव


इससे पहले शुक्रवार (28 जून) को दिल्ली में भीषण गर्मी के बाद हुई झमाझम बारिश से लोगों को काफी राहत मिली. तापमान में गिरावट आई और मौसम बहुत सुहाना हो गया, लेकिन दूसरी तरफ सड़कों और आवासीय इलाकों में भी जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. मानसून से पहले शहर की नगर निगम व्यवस्था को लेकर सवाल भी उठने लगे.


दिल्ली सरकार की मानें तो पिछले 90 सालों में इतनी मूसलाधार बारिश देखने को नहीं मिली थी. मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने दिल्ली सरकार की तैयारियों का आंकड़ा पेश करते हुए बताया कि कई ड्रेनों में जलभराव होने की वजह से ओवरफ्लो होने के चलते पानी सड़कों पर आ गया. इससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. 


शुक्रवार को भी हुई भारी बारिश


बताया जा रहा है कि दिल्ली में शुक्रवार को 24 घंटे में 228 एमएम बारिश हुई. आम तौर पर राष्ट्रीय राजधानी में मानसून के सीजन में लगभग 800 एमएम बारिश होती है और पिछले 24 घंटे में ही 25 फीसदी बारिश हो गई. जिसके कारण कई जगहों पर जलभराव हो गया. नालों का पानी भी बाहर फ्लो करने लगा. इतनी भीषण बारिश और कई जगहों पर जलभराव की स्थिति के बाद दिल्ली सरकार ने इमरजेंसी बैठक भी बुलाई.


किन-किन राज्यों में बारिश की संभावना


IMD वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने बताया, "अगले 2-3 दिन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा में बारिश होने की संभावना है. आज भी ऑरेंज अलर्ट के साथ उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के लिए अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है. नॉर्थ, सेंट्रल और ईस्ट इंडिया में आज भारी बारिश होगी. अरुणाचल प्रदेश और असम में आज अति भारी बारिश की संभावना है जिसके चलते रेड अलर्ट दिया है क्योंकि यहां लैंडस्लाइड बहुत ज्यादा होते हैं"


ये भी पढ़ें:


Delhi AIIMS: 'मां के दूध से होगा इस जानलेवा बीमारी से बचाव', AIIMS का दावा