Delhi Weather Forecast: दिल्ली में आज गरज के साथ चल सकती हैं तेज हवाएं, तापमान में गिरावट आने का अनुमान
Delhi Weather Report: राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को तेज हवाएं चलने और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने के आसार हैं.
![Delhi Weather Forecast: दिल्ली में आज गरज के साथ चल सकती हैं तेज हवाएं, तापमान में गिरावट आने का अनुमान Delhi Weather Forecast Strong winds may occur in Delhi tomorrow the temperature is expected to drop Delhi Weather Forecast: दिल्ली में आज गरज के साथ चल सकती हैं तेज हवाएं, तापमान में गिरावट आने का अनुमान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/01/953bf48ba0c02c7cb763750c172011c1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Weather News: राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को तेज हवाएं चलने और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने के आसार हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी. मौसम कार्यालय के अनुसार हरियाणा से बांग्लादेश के बीच पूर्व से पश्चिम कम दवाब क्षेत्र बना हुआ है, जिसके प्रभाव के चलते पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और उत्तराखंड के कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है.
‘स्काईमेट वेदर’ के उपाध्यक्ष महेश पलावत के अनुसार दिल्ली के कुछ हिस्सों में बुधवार को तेज हवाएं चल सकती हैं और बिजली चमक सकती है जिससे तापमान में गिरावट आने का अनुमान है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में एक सप्ताह तक लू चलने की संभावना नहीं है. गौरतलब कि सोमवार शाम को राष्ट्रीय राजधानी में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली थीं, जिससे कई पेड़ उखड़ गए थे और बिजली आपूर्ति बाधित हुई थी.
मौसम विभाग ने दी ये जानकारी
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यह दिल्ली में नौ जून 2018 के बाद आया सबसे गंभीर तूफान था. उस दौरान पालम में हवा की गति 104 किलोमीटर प्रतिघंटा मापी गयी थी. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि भीषण गर्मी और आर्द्रता के कारण मई और जून इसी प्रकार के तेज तूफान की संभावना होती है. ऐसी स्थितियों के बारे में एक या दो दिन पहले पूर्वानुमान व्यक्त नहीं किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)