Delhi Weather: दिन तो दिन रात में भी दिल्ली में राहत नहीं! 19 जून से बदलेगा मौसम का मिजाज
Delhi Temperature: दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को 18 जून को भी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी.
Delhi Weather Forecast: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. भयंकर हीटवेव की वजह से लोगों का घरों से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है. दिल्ली में सोमवार (17 जून) को अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. गर्मी को लेकर रेड अलर्ट मंगलवार (18 जून) को भी जारी रहेगा.
दिल्ली और आसपास के इलाकों में 18 जून को अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है. हालांकि मौसम विभाग ने 19 जून से चिलचिलाती गर्मी से कुछ राहत की भविष्यवाणी की है.
दिल्ली में भीषण गर्मी और लू से बढ़ी परेशानी
राष्ट्रीय राजधानी के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला (Safdarjung Observatory) में दिल्ली के ज्यादातर जगहों पर लू से लेकर गंभीर लू की स्थिति दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस, जो मौसम के औसत से 6.4 डिग्री अधिक है. सोमवार की सुबह भी गर्म रही, न्यूनतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 5.5 डिग्री अधिक है. पालम मौसम केंद्र ने अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सामान्य से सात डिग्री अधिक है.
दिल्ली में मंगलवार को कैसा रहेगा मौसम
जबकि लोधी रोड, रिज और आयानगर वेधशालाओं में तापमान क्रमश: 45.6 डिग्री, 46.3 डिग्री और 46.4 डिग्री दर्ज किया गया. नजफगढ़ वेधशाला में अधिकतम तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से सात डिग्री अधिक है. मौसम कार्यालय ने पूर्वानुमान लगाया है मंगलवार को दिल्ली में मुख्य रूप से आसमान साफ रहेगा और कई स्थानों पर लू से लेकर गंभीर लू की स्थिति बनी रहेगी. दिन के दौरान तेज सतही हवाओं की भी भविष्यवाणी की गई है.
चेतावनी के लिए 4 कलर कोड का मतलब?
गर्मी की लहर की सीमा तब पूरी होती है जब मौसम केंद्र का अधिकतम तापमान मैदानी इलाकों में कम से कम 40 डिग्री सेल्सियस, तटीय क्षेत्रों में 37 डिग्री और पहाड़ी इलाकों में 30 डिग्री तक पहुंच जाता है. अगर सामान्य से विचलन 6.4 डिग्री से अधिक हो जाता है तो गंभीर हीटवेव घोषित की जाती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) मौसम की चेतावनी के लिए चार कलर कोड का उपयोग करता है - ग्रीन (कोई कार्रवाई की आवश्यकता नहीं) , येलो (देखें और अपडेट रहें), ऑरेंज (तैयार रहें) और रेड (कार्रवाई करें).
दिल्ली वालों को कब मिलेगी गर्मी से राहत?
आईएमडी के 7 दिवसीय पूर्वानुमान के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी को बुधवार से थोड़ी राहत मिलेगी. शहर में बुधवार और गुरुवार को येलो अलर्ट जबकि शुक्रवार और शनिवार को इसे 'ग्रीन' अलर्ट पर रखा जाएगा. मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार के बाद, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत की ओर बढ़ेगा, जो राष्ट्रीय राजधानी को भी प्रभावित करेगा और गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें:
पुरानी दिल्ली में सड़क में दरार की वजह से गिरी मस्जिद, वीडियो वायरल