Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों से आसमान से आग बरस रही है. भीषण गर्मी की वजह से लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है. हालांकि सोमवार को दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में धूलभरी आंधी चली और आंशिक रूप से बादल भी छाए रहे. इसी के साथ सोमवार को अधिकतम तापमान में आंशिक गिरावट दर्ज की गई है. जिसके बाद लोगों को तेज गर्मा से थोड़ी राहत मिली. वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि 20 मई तक तापमान में गिरावट रहेगी और लू भी नहीं चलेगी.
सोमवार को गर्मी से मिली थोड़ी राहत
सोमवार को दिल्ली की मौसम संबंध मूल सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से दो डिग्री अधिक था. वहीं रविवार को यह 45.6 डिग्री था जो इस साल का अबतक का सर्वाधिक तापमान था. वहीं सोमवार को नजफगढ़, मुंगेशपुर, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जाफरपुर, आयानगर, पीतमपुरा एवं रिज के स्वचालित मौसम केंद्रों में अधिकतम तापमान क्रमश: 44.7 डिग्री सेल्सियस , 44.4 डिग्री, 44 डिग्री, 43.9 डिग्री, 43.4 डिग्री, 43.3 डिग्री एवं 43.1 डिग्री दर्ज किया गया.
मंगलवार को गरज के साथ पड़ सकते हैं छींटे
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को गरज के साथ छींटे पड़ने और आंधी चलने की संभावना जताई है, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है. वहीं विभाग ने कहा है कि बुधवार को फिर तापमान बढ़ने लगेगा और वह शुक्रवार को 45 डिग्री तक जा सकता है. मौसम कार्यालय ने शुक्रवार के लिए शहर के कुछ हिस्सों के लिए ‘येलो’ अलर्ट भी जारी किया है. वहीं आईएमडी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की वर्षा, गरज के साथ छींटे पड़ने या आंधी चलने की संभावना है.
ये भी पढ़ें