(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Weather: मौसम का मिजाज दिल्ली के लोगों को झटका देने को तैयार, IMD ने दिया बड़ा अपडेट
Delhi Heatwave: आईएमडी के अनुमान के मुताबिक 18-20 मई के दौरान दिल्ली में गंभीर लू चलने की संभावना है. राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार तक पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
Delhi Weather Forecast: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गर्मी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है. इस हफ्ते के अंत तक यहां लू चलने की संभावना जताई गई है. वहीं, पारा में भी उछाल आने की आशंका है. ऐसे में लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार (16 मई) को कहा कि अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में लू चलने की आशंका है. दिल्ली समेत कई और राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार तक पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
गर्मी में लू से रहें सावधान
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक आईएमडी के मुताबिक दिल्ली के साथ ही पंजाब, हरियाणा, राजस्थान पर इसका सबसे अधिक प्रभाव पड़ने का अनुमान है. मौसम कार्यालय ने हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें बच्चों, बुजुर्गों और पुरानी बीमारियों से पीड़ित लोगों सहित कमजोर लोगों के लिए स्वास्थ्य चिंता पर जोर दिया गया है. इसमें लंबे समय तक सूरज के संपर्क में रहने या भारी काम करने वाले लोगों में गर्मी से संबंधित बीमारियों की संभावना बढ़ने की चेतावनी दी गई है.
दिल्ली के अलावा किन राज्यों में लू चलने की संभावना?
आईएमडी ने कहा कि 17-20 मई के दौरान पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में और 18-20 मई के दौरान पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में गंभीर लू चलने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, गुजरात और झारखंड में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम कार्यालय ने पहले मई में उत्तरी मैदानी इलाकों और मध्य भारत में हीटवेव दिनों की सामान्य से अधिक संख्या की भविष्यवाणी की थी.
आम तौर पर, उत्तरी मैदानी इलाकों, मध्य भारत और प्रायद्वीपीय भारत के आसपास के क्षेत्रों में मई में लगभग तीन दिन लू चलती है. अप्रैल में पूर्व, पूर्वोत्तर और दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत में रिकॉर्ड तोड़ अधिकतम तापमान देखा गया, जिससे सरकारी एजेंसियों और कुछ राज्यों ने स्कूलों में व्यक्तिगत कक्षाओं को निलंबित करने के लिए स्वास्थ्य चेतावनी दी है.
ये भी पढ़ें: Swati Maliwal News: स्वाति मालीवाल के मामले में अब तक क्या कुछ हुआ? एक क्लिक में जानें