Delhi Weather Forecast: दिल्ली में सोमवार शाम को हुई तेज बारिश (Heavy Rain) ने कई दिनों से सूरज की तपिश से झुलस रहे लोगों को काफी राहत पहुंचाई. 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली हवा ने जहां दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) का मौसम बदल दिया तो इस दौरान कई इलाकों में तेज आंधी ने कहर भी ढाया और कई जगहों पर पेड़ गिर गए. वहीं मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार, 31 मई को भी तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. इस वजह से गर्मी से लोगों को निजात मिलेगी. वहीं मौसम  विभाग के मुताबिक मंगलवार के बाद मौसम साफ हो जाएगा और तापमान में इजाफा होगा जिससे लोगों को गर्मी फिर सताएगी.


मंगलवार को भी बारिश की संभावना


मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 40 और 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. मंगलवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा, हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की भी संभावना है. जिसके बाद मौसम में 4 से 5 डिग्री की गिरावट की संभावना है.


1 जून से दिल्ली-एनसीआर में फिर बढ़ेगी गर्मी


मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में 31 मई तक लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी यानी मौसम ठंडा और सुहावना बना रहेगा. लेकिन 1 जून से दिल्ली-एनसीआर में फिर तापमान में इजाफा होगा और इसी के साथ गर्मी भी बढ़ेगी. स्काईमेट वेदर के वाइस प्रेसिडेंट महेश पलावत के मुताबिक दिल्ली में मौसम 31 मई तक ठंडा रहेगा लेकिन इसके बाद एक बार पारा फिर बढ़ने वाला है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में बदलाव हुआ. लेकिन 1 या 2 जून से तापमान फिर बढ़ जाएगा हालांकि इस दौरान लू नहीं चलेगी


दिल्ली में वायु गुणवत्ता में बारिश की वजह से हुआ सुधार


वहीं दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता की बात करें तो सोमवार शाम 4 बजे शहर की वायु गुणवत्ता 201 के एक्यूआई के साथ खराब श्रेणी में थी. हालांकि बारिश के कारण मध्यम श्रेणी में सुधार हुआ. वहीं सफर के एक बयान में कहा गया है, "अगले तीन दिनों के लिए, अधिकतम हवा की स्पीड 18-24 किमी प्रति घंटे के आसपास रहने की संभावना है, जिससे मध्यम फैलाव हो सकता है और एक्यूआई खराब सीमा के मध्यम या निचले छोर के भीतर रहने की संभावना है."


ये भी पढ़ें


Petrol-Diesel Price Today: दिल्ली सहित तमाम राज्यों में आज 1लीटर पेट्रोल-डीजल की क्या है कीमत? लेटेस्ट रेट यहां करें चेक


Delhi News: प्रह्लाादपुर अंडरपास में बारिश के बाद भारी जलभराव, डूबने से हुई एक की मौत