(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Weather Forecast Today: दिल्ली में गलन वाली ठंड के बीच कोहरे का ऑरेंज अलर्ट, अभी और सताएगी बर्फीली हवा
Delhi Weather Update: आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में कोहरे का असर 22 जनवरी तक जारी रहेगा. जाफरपुर इलाके में सबसे कम तापमान 2.7 डिग्री दर्ज किया गया. फिलहाल शीतलहर से राहत की संभावना कम है.
Delhi Weather News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार छठे दिन भी शीतलहर, कोहरा और प्रदूषण का कहर जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार सुबह आसमान साफ रहने और घने से बहुत घने कोहरे का पूर्वानुमान जताया है. कुछ स्थानों पर शीत लहर जारी रहने की संभावना है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 17 और चार डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
भारत मौसम विभाग ने ताजा मौसम को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट और गुरुग्राम व फरीदाबाद के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक आज दिल्ली में शीतलहर से राहत की कोई संभावना नहीं है. कोहरे का असर 22 जनवरी तक जारी रहेगा. दिल्ली का जाफरपुर इलाके में न्यूनतम तापमान 2.7 डिग्री दर्ज किया गया.
Another cold day witnessed in Delhi; mercury drops to 4 degrees Celsius
— ANI Digital (@ani_digital) January 17, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/zsuV6GiRMk#Delhi #Fog #IMD pic.twitter.com/gKGO0FkMCd
औसत से 4 डिग्री कम रहा तापमान
दिल्ली में मंगलवार को सुबह ठंड रही लेकिन दोपहर में धूप खिलने से लोगों को राहत मिली. इसके बावजूद अधिकतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से दो डिग्री कम था. दिल्ली में मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो औसत तापमान से करीब 4 डिग्री कम है. राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे रेल और सड़क यातायात प्रभावित हुआ. पालम वेधशाला ने सुबह न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया.
हवाई और ट्रेन सेवा प्रभावित
रेलवे अधिकारियों के अनुसार कोहरे की स्थिति के कारण 16 जनवरी को दिल्ली जाने वाली या राष्ट्रीय राजधानी से होकर जाने वाली कम से कम 30 ट्रेनें देरी से चल रही थीं. आईजीआई हवाई अड्डे पर भी उड़ानें प्रभावित रहीं.
प्रदूषण बेहद खराब
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बहुत खराब श्रेणी में 371 दर्ज किया गया. शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बहुत खराब और 401 और 500 के बीच गंभीर माना जाता है.