Delhi Weather Forecast: दिल्ली में अभी भीषण गर्मी का प्रकोप रहेगा जारी, आज भी 'लू' चलने की आशंका
Delhi Weather Update: दिल्ली में पिछले साल 30 मार्च को अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं 31 मार्च 1945 को 40.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ था.
![Delhi Weather Forecast: दिल्ली में अभी भीषण गर्मी का प्रकोप रहेगा जारी, आज भी 'लू' चलने की आशंका Delhi Weather Forecast weather report of delhi, heat increased and heat stroke in delhi today Delhi weather update Delhi Weather Forecast: दिल्ली में अभी भीषण गर्मी का प्रकोप रहेगा जारी, आज भी 'लू' चलने की आशंका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/31/1562764dd72dd95a9123d4bbd9e1d3cf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Weather Report: दिल्ली (Delhi) में गर्मी का प्रकोप जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक बुधवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ी और अधिकतम तापमान तीन स्थानों पर 41 डिग्री को पार कर गया. इस बीच मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दिल्ली में गुरुवार को भी लू का प्रकोप बरकरार रहेगा. आईएमडी के अधिकारियों ने कहा कि लंबे समय तक सूखे के कारण उत्तर पश्चिम भारत में गर्म मौसम की स्थिति “गंभीर” हो गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक, "उत्तर पश्चिम, मध्य और पश्चिम भारत में लू का प्रकोप अगले चार से पांच दिनों तक जारी रहने की संभावना है." आईएमडी के अनुसार, मैदानी इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक या सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक होने पर गर्म हवाओं को ‘लू’ घोषित किया जाता है. सामान्य से 6.4 डिग्री अधिक तापमान होने पर ‘भीषण लू’ की घोषणा की जाती है.
नरेला में 41.7 डिग्री दर्ज हुआ अधिकतम तापमान
दिल्ली में आठ मौसम केंद्रों ने अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया. नरेला, पीतमपुरा और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स केंद्रों पर तापमान क्रमश: 41.7 डिग्री सेल्सियस, 41.4 डिग्री सेल्सिययस और 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सफदरजंग वेधशाला को शहर का आधिकारिक मापक माना जाता है जहां तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से आठ डिग्री सेल्सियस ज्यादा था.
दिल्ली में तीन से पांच अप्रैल के बीच फिर चलेगी 'लू'
आईएमडी अधिकारियों ने कहा कि इसके बाद दिल्ली में तीन से पांच अप्रैल के बीच एक बार फिर लू चल सकती है. दिल्ली में पिछले साल 30 मार्च को अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इससे पहले दिल्ली में 31 मार्च 1945 को 40.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था जो मार्च के महीने में दर्ज सबसे ज्यादा तापमान था.
ये भी पढ़ें-
AIIMS Director News: कौन हो सकते हैं एम्स के नए डायरेक्टर, ये तीन नाम हैं सबसे आगे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)