Delhi-NCR Weather: दिल्ली एनसीआर के लोग बीते कई महीनों से भीषण गर्मी की मार झेल रहे है, इस बीच  बारिश ने दस्तक दे कर दिल्ली एनसीआर के मौसम में थोड़ा बदलाव किया, और आखिरकार दिल्लीवासियों को गर्मी के कहर से थोड़ी राहत जरूर मिली. गौरतलब है कि शुक्रवार यानी 20 मई की शाम से ही दिल्ली में तेज हवा, धूल भरी आंधी और हल्की फुल्की बूंदाबांदी के साथ बारिश का आगाज हो गया, मौसम विभाग की माने तो आज भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा, आसमान में बादल रहेंगे और कहीं-कहीं बारिश भी होगी. यह बदलाव 24 मई तक रहेगा, न सिर्फ बारिश बल्कि 24 मई तक तेज हवाओं का सिलसिला भी जारी रहेगी. आईएमडी के मुताबिक बारिश और तेज हवाओं की वजह से दिल्ली एनसीआर का मौसम सुहाना रहेगा और इसकी वजह से तापमान में भी गिरावट होगी. 

 

कैसे बदला मौसम का मिजाज

दिल्ली एनसीआर में आचनक से मौसम का मिजाज बदला जिसने कई लोगों को राहत दी, लेकिन मौसम का मिजाज बदलने के पीछे की वजह बताते हुए मौसम विशेषज्ञ महेश पलावत ने बताया कि दरअसल मौसम में बदलाव तब आता है जब  पश्चिमी विक्षोभ होता है. फिलहाल अफगानिस्तान और उसके आसपास के इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है जो साइक्लोनिक सर्कुलेशन जैसा बन रहा है और यही वजह है कि दिल्ली एनसीआर के इलाकों में बारिश हो रही है या होने वाली है.

 

25 मई से फिर शुरू होगी गर्मी!

मौसम विभाग की माने तो दिल्ली एनसीआर में मौसम ने जो करवट ली है उसका असर 24 मई तक देखने को मिलेगा और 25 मई से मौसम फिर साफ हो जाएगा, हालांकि इस बीच 24 तक तापमान में 2से 3 डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज की जाएगी और मैक्सिमम तापमान 40 तक रहेगा.