Delhi Rain Update: दिल्ली में एक बार फिर से तेज धूप से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली में बारिश को लेकर सभी को इंताजार है, मौसम विभाग की मानें तों दिल्ली में अभी दो दिन तक उमस रहने वाली है. क्योंकि तेज धूप के कारण अगले दो दिनों तक उमस भरी गर्मी का दिल्लीवासियों को सामना करना पड़ेगा. इतना ही नहीं इस बीच दिल्ली में अधिकतम तापमान 37 डिग्री तक पहुंच सकता है. मंगलवार को भी भी दिल्ली में अधिकतम तापमान सामन्य से दो डिग्री अधिक रिकॉर्ड किया गया.


दिल्ली के अधिकतर इलाकों में सुबह से ही धूप दिन चढ़ने के साथ तेज होने लग रही है. हाल ही में आई मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सफदरजंग मौसम केन्द्र में दिन का अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है, जबकि न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.


दिल्ली में सामन्य से आठ प्रतिशत कम हुई है बारिश


दिल्ली में इस मानसून में सामन्य से आठ प्रतिशत कम बारिश हुई है. क्योंकि मौसम विभाग के मुताबिक जून से लेकर अगस्त के अब तक के दिनों में 309.5 मिमी बारिश सामान्य तौर पर होती है लेकिन इस बार अभी तक 283.6 मिमी ही बारिश हुई है. पिछले दिनों हुई बारिश की वजह से राजधानी में मौसम में अभी काफी नमी है और इसी वजह से उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. 


Delhi: राजधानी में सामने आ रहे Hand Foot Mouth Disease के केस, स्कूलों ने जारी की एडवाइजरी


हालांकि दिल्ली में चल रहीं मानसूनी हवाओं के चलते हवा साफ-सुथरी मिल रही है. इसके साथ ही केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिन का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 112 के अंक पर रहा जो हवा की मध्यम श्रेणी है.


Delhi-NCR: बीएस 4 इंजन वाली डीजल कार मालिकों को तगड़ा झटका, इस महीने से दिल्ली-एनसीआर में नहीं मिलेगी एंट्री