Delhi Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में सोमवार (10 मार्च) से मौसम में कुछ और बदलाव नजर आएगा. राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान में इजाफा होने की संभावना जताई गई है. वहीं होली के दौरान बारिश की भी संभावना जताई गई है. रविवार (9 मार्च) को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान करीब 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिन में आसमान साफ रहा जबकि शाम को बादल छाए रहे. 


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को सुबह धूप निकली. यहां रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 4.4 डिग्री अधिक दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक दिन में सापेक्षिक आर्द्रता 40 से 91 फीसदी के बीच रही. 


10 और 11 मार्च को कैसा रहेगा मौसम?


सोमवार (10 मार्च) को न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 15 डिग्री सेल्सियस और 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है. इस दिन धुंध छाए रहने की भी संभावना है. आसमान में हल्के बादल भी नजर आ सकते हैं. 11 मार्च को न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिन के समय तेज सतही हवाएं चलने की संभावना जताई है.


इसके अलावा बुधवार (12 मार्च) न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है. साथ ही अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए जाने की संभावना जताई गई है. वहीं, दिन से वक्त तेज सतही हवाएं चलने का अनुमान लगाया गया है. 13 मार्च को बादल छाए रहने की संभावना है जबकि 14 मार्च को बारिश हो सकती है.


दिल्ली में कितना रहा AQI


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी से ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गई और शाम 4 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 209 दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 187 रहा जो, ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है. 


वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.


ये भी पढ़ें:


दिल्ली के गोविंदपुरी में सट्टेबाजी रैकेट का खुलासा, गिरोह का सरगना समेत 11 गिरफ्तार