Delhi Weather Forecast For 15 August: पूरा देश 15 अगस्त को आजादी का जश्न मनाने के लिए तैयार है. स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस बीच आजादी के पर्व पर दिल्ली में मौसम कैसा रहेगा, इसे लेकर आईएमडी ने भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग ने बारिश होने की संभावना जताई है.


दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर भव्य समारोह के दौरान बारिश खलल डाल सकती है, जिससे जश्न फीका पड़ने की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दिल्ली में 15 अगस्त को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. दिल्ली में 15 अगस्त को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.


मौसम विभाग ने 13 अगस्त को ही राष्ट्रीय राजधानी में अगले तीन दिनों के लिए बारिश का 'येलो अलर्ट' जारी किया था. दिल्ली में 15 अगस्त को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश होगी, ऐसे में दिल्ली में होने वाले समारोह में कुछ हद तक बाधा खड़ी हो सकती है.


दिल्ली में बारिश से जलभराव की समस्या


दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. आसमान में बादल लगातार मंडरा रहे हैं और हर दिन कुछ न कुछ बारिश हो रही है. बारिश की वजह से राजधानी के कई इलाकों में जलभराव की समस्या देखने को मिली. एक तरफ गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिली है तो दूसरी तरफ जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या भी बढ़ी.


14 अगस्त को भी हुई बारिश


राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार (14 अगस्त) को सुबह रिमझिम बारिश से मौसम सुहाना बना हुआ था. दोपहर और फिर शाम में भी कई जगहों पर हल्की बारिश हुई. इससे पहले दिल्ली में मंगलवार को रुक-रुक कर बारिश हुई और अधिकतम तापमान सामान्य से 0.6 डिग्री कम 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार मंगलवार को सफदरजंग वेधशाला ने मंगलवार सुबह तक 20.2 मिमी बारिश दर्ज की. बारह अगस्त को सुबह साढ़े आठ बजे से 13 अगस्त को सुबह साढ़े आठ बजे तक 24 घंटे की अवधि में पालम में 29.4 मिमी, लोदी रोड में 24.7 मिमी और नजफगढ़ में 41.5 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. शाम साढ़े पांच बजे आर्द्रता का स्तर 92 फीसदी रहा था.


ये भी पढ़ें:


78वें स्वतंत्रता दिवस को बनाना चाहते हैं खास, दिल्ली की इन 7 जगहों पर जरूर करें विजिट