Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के कई इलाकों में शुक्रवार (28 जुलाई) को हल्की से मध्य दर्ज की बारिश हुई. तेज गर्मी और उमस से परेशान राजधानी वासियों को इस बारिश से काफी राहत मिली. बारिश के बाद दिल्ली के तापमान में गिरवाट दर्ज किया गया. इस दौरान दिल्ली में अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री सेल्सिय दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सिय कम है. वही न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार (29 जुलाई) को भी हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई है. 


शुक्रवार को दिल्ली के सिविल लाइंस, लक्ष्मी नगर और लाजपत नगर में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई, जबकि जसोला और ओखला सहित शहर के कई हिस्सों में हल्की बारिश के बाद आसमान में बादल छाए रहे. बारिश के लुका छिपी के बीच ह्यूमिडिटि 90 से 72 फीसदी के बीच दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने शनिवार को भी शहर के अधिकतर हिस्सों में इसी तरह से बादल छाए रहने और मध्यम बारिश की संभावना जताई है.


मौसम विभाग ने वीकेंड के लिए जताई ये संभावना


मौसम विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक शुक्रवार और शनिवार को शहर में आमतौर बादल छाए रहेंगे और गरज चमक के साथ मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. शनिवार (29 जुलाई) को दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सिय और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. 


दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार
बीते कुछ दिनों से दिल्ली में गाहे बगाहे बारिश होने से वायु गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के जरिये जारी आंकड़ों मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 71 पीएम दर्ज किया गया, जिसे सैटिसफेक्ट्री कैटेगरी में शुमार किया जाता है.


ये भी पढ़ें: DCW ने दो महिलाओं की हत्या पर दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस, केंद्र सरकार से की ये मांग