Delhi Wetaher Update: दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. कई इलाकों में बुधवार (29 मार्च) शाम को बारिश शुरू हो गई. तेज हवा के साथ बारिश हुई और आसमान में बिजली भी कड़की. बारिश ऐसे समय में शुरू हुई जब लोग दफ्तरों से घरों की ओर जा रहे थे. शाम के समय लोग खरीददारी के लिए भी निकलते हैं. ऐसे में बारिश का असर ट्रैफिक पर भी देखने को मिला. इससे पहले भारत मौसम विज्ञान (IMD) ने राष्ट्रीय राजधानी सहित उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में, नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण बादल छाये रहने और बारिश होने की संभावना जताई थी.


अगले तीन दिनों तक बादल छाए रहने का अनुमान


बुधवार को मौसम विभाग ने बताया था कि दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान करीब 33 डिग्री रहने का अनुमान है. विभाग ने बताया कि दिल्ली में अगले तीन दिनों तक बादल छाए रहने का अनुमान है और अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. गौरतलब है कि उत्तर-पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी सहित क्षेत्र के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि हुई थी.



बारिश में रखें इन बातों का ध्यान


बदलते मौसम का स्वास्थ्य पर भी असर पड़ता है. ऐसे में सावधान रहने की जरूरत है. बदलते मौसम की वजह से लोगों में सर्दी-जुकाम की शिकायत शुरू हो जाती है. खुद को बीमारी से दूर रखने के लिए इम्यूनिटी को मजबूत करने वाली चीजों का सेवन करने की सलाह दी जाती है. जब बारिश की संभावना हो तो घर से निकलने से पहले तैयारी जरूर कर लें. अपने साथ छाता या रेनकोट लेकर जरूर चलें ताकि इससे बचा जा सके.


Delhi: नॉर्थ और साउथ दिल्ली की इन दो सड़कों का होगा सौंदर्यीकरण, केजरीवाल सरकार ने 39 करोड़ रुपये को दी मंजूरी