Delhi Weather: नये साल के पहले दिन ठंड से राहत, औसत से 3 डिग्री ज्यादा रहा तापमान
Delhi Temperature: मौसम वैज्ञानिकों ने सोमवार को कुछ स्थानों पर ठंडे दिन की होने की संभावना जताई है. साथ ही अधिकतम तापमान (Temperature) 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है.
![Delhi Weather: नये साल के पहले दिन ठंड से राहत, औसत से 3 डिग्री ज्यादा रहा तापमान Delhi Weather New Year 2024 First morning warmer by 3 deg Celsius in Delhi Delhi Weather: नये साल के पहले दिन ठंड से राहत, औसत से 3 डिग्री ज्यादा रहा तापमान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/01/49ad3f5d50a75dd269d91601d495867a1704095075572645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार की सुबह में न्यूनतम तापमान मौसम के लिहाज से कम दर्ज किया गया. एक जनवरी को सुबह में न्यूनतम पारा 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से तीन डिग्री अधिक है. भारत मौसम विभाग के मुताबिक नये साल के पहले दिन सर्दी के मौसम के लिहाज से 7 डिग्री से ज्यादा तापमान नहीं होना चाहिए था.
हालांकि, रविवार की तुलना मे सोमवार को सुबह का तापमान कम दर्ज किया गया. साथ ही सुबह के समय धूप न निकलने से लोगों को ठंड का सामना करना पड़ा. मौसम वैज्ञानिकों ने सोमवार को कुछ स्थानों पर ठंडे दिन की होने की संभावना जताई है. साथ ही अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है.
अधिकतम तापमान औसत से 5 डिग्री कम
आईएमडी के मुताबिक रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 15.9 डिगी दर्ज किया गया था. जो सामान्य से पांच डिग्री कम था. न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा था.
21 ट्रेनें पांच घंटे तक लेट
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सुबह दिल्ली के मुख्य मौसम केंद्र सफदरजंग एयरपोर्ट इलाके में दृश्यता का स्तर 700 मीटर और पालम में 1,200 मीटर थी. भारतीय रेलवे के मुताबिक कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 21 ट्रेनें एक से पांच घंटे की देरी से चल रही हैं. शहर में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 88 प्रतिशत रही.
प्रदूषण का स्तर बेहद खराब
बता दें कि दिल्ली वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह 9 बजे बहुत खराब श्रेणी में 356 दर्ज किया गया. शून्य और 50 के बीच एक AQI को अच्छा, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बहुत खराब और 401 और 500 के बीच गंभीर माना जाता है. 2023 दिसंबर छह वर्षों में सबसे गर्म रहा, राष्ट्रीय राजधानी में पूरे महीने में एक भी शीत लहर वाला दिन दर्ज नहीं किया गया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)