Delhi Weather News: अप्रैल में 1 भी दिन नहीं पड़ी भीषण गर्मी, 2017 के बाद बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड
Weather News: 2010 के बाद 2022 में अप्रैल में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ी थी. इस बार अप्रैल में भीषण गर्मी वाला एक भी दिन नहीं रहा।
![Delhi Weather News: अप्रैल में 1 भी दिन नहीं पड़ी भीषण गर्मी, 2017 के बाद बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड Delhi Weather News after 2017 rain broke record in this april Delhi Weather News: अप्रैल में 1 भी दिन नहीं पड़ी भीषण गर्मी, 2017 के बाद बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/01/6bcbfdbf5538ebf1981481d4b9ccd4ff1682912276731645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस बार अप्रैल महीने में मौसम खुशनुमा रहा और बार-बार पश्चिमी विक्षोभ उत्पन्न होने के कारण सामान्य से अधिक वर्षा दर्ज (Delhi record rain in April) की गई. अप्रैल में औसत अधिकतम तापमान भी सामान्य से कम रहा. इसके विपरीत पिछले साल अप्रैल महीने में दिल्ली (Delhi) के लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा था. भारत मौसम विज्ञान (IMD) विभाग के अनुसार अप्रैल में शहर का औसत अधिकतम तापमान (Delhi Temperature) 35.32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो वर्ष 2020 के अप्रैल महीने के बराबर है, लेकिन यह वर्ष 2015 के बाद से सबसे कम 34.5 डिग्री सेल्सियस है.
दिल्ली में अप्रैल महीने में अधिकतम तापमान औसतन 36.5 डिग्री सेल्सियस रहता है, लेकिन रविवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो चार अप्रैल 2015 को दर्ज अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के बाद से सबसे कम है. अप्रैल की शुरुआत में आईएमडी ने उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान रहने का पूर्वानुमान जताया था.
अप्रैल में पिछले 5 साल में सबसे ज्यादा बारिश
दिल्ली में पिछले साल अप्रैल में अत्यधिक गर्मी वाले नौ दिन देखने को मिले थे, जो साल 2010 के बाद से अप्रैल महीने में भीषण गर्मी वाले दिन की सबसे अधिक संख्या थी, लेकिन इस बार अप्रैल में भीषण गर्मी वाला एक भी दिन नहीं रहा. आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि दिल्ली समेत उत्तर पश्चिम भारत में कम गर्मी पड़ने का कारण पांच बार पश्चिमी विक्षोभ का उत्पन्न होना रहा, जिनमें से दो काफी प्रबल थे. बार-बार पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली में अप्रैल में 20.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो वर्ष 2017 के बाद से सर्वाधिक है. साल 2017 में इसी महीने में 26.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी.
यह भी पढ़ें: Delhi Pollution: 7 साल में पहली जनवरी से अप्रैल के बीच दिल्ली की एक्यूआई सबसे बेहतर, CAQM की रिपोर्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)