Delhi Weather News: दिल्ली एनसीआर(Delhi NCR) में बीते चार-पांच दिनों से मौसम काफी सुहाना बना हुआ है. झमाझम हो रही बारिश ने दिल्ली की तपिश भरी गर्मी से लोगों को राहत दी है. लेकिन अब एक बार फिर दिल्ली का पारा पहले की तरह चढ़ने वाला है और दिल्ली में फिर से गर्मी का कहर लोगों को देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार 24 मई तक बारिश के आसार बने हुए हैं. उसके बाद 25 मई से पारा एक बार फिर बढ़ेगा. जो 28 मई तक 42 से 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका है. कुछ दिनों की राहत के बाद दिल्ली वालों को एक बार फिर भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ेगा. हालांकि मानसून से पहले प्री मानसून की बारिश ने दिल्ली एनसीआर में मौसम का रुख जरूर बदल दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक 23 मई 18 सालों में दिल्ली का सबसे अधिक ठंडा वाला दिन रहा है.


प्री मानसून की वजह से हुई थी बारिश


दिल्ली एनसीआर में पिछले कई दिनों से लोग तपिश भरी गर्मी की मार झेल रहे थे. इस बीच अचानक से हुई बारिश ने लोगों को काफी राहत दी है. अगर इस बारिश की बात करें तो इसे लेकर स्काईमेट वेदर के वाइस प्रेसिडेंट महेश पलावत ने बताया कि दिल्ली एनसीआर और इसके अलावा उत्तर भारत के दूसरे राज्यों में हुई बारिश की वजह प्री मॉनसून की दस्तक है. इसके अलावा उन्होंने बताया राजस्थान और उसके आसपास चक्रवात बना हुआ था. इसके साथ ही पाकिस्तान के उत्तरी हिस्से में वेस्टर्न डिस्चराबेंस था. जिससे दोनों के मिले जुले असर की वजह से दिल्ली एनसीआर में बारिश हुई है.


कब तक मानसून देगा दस्तक


महेश पालवत ने मानसून को लेकर बताया कि हर साल की तरह ही इस बार भी जब केरल में मानसून दस्तक देगा.तो इसके बाद ही बाकी राज्यों में बारिश शुरू होगी. उन्होंने बताया लेकिन इस बार केरल में मानसून वक्त से पहले दतस्क देने वाला है. सामान्य तौर पर यह 1 जून तक होता है. लेकिन इस बार मानसून 26 से 27 मई तक केरल पहुंच जाएगा और केरल में मानसून पहुंचने के बाद कम से कम एक महीने बाद वह उत्तर भारत के राज्य जैसे दिल्ली, हरियाणा, पंजाब तक आता है. लेकिन अभी दिल्ली में मानसून की सही तारीख बताना मुश्किल है. वहीं मौसम विभाग की माने तो जुलाई तक दिल्ली एनसीआर में मानसून दस्तक दे देगा और इस बार बारिश भी अच्छी होगी. इस बार जुलाई अगस्त के महीने में अच्छी बारिश देखने को मिलेगा. 


यह भी पढ़े-


Delhi News: दिल्ली नगर निगम के स्कूलों की जर्जर हालत पर दिल्ली महिला आयोग ने उठाए सवाल, अब MCD ने दिया जवाब


Delhi News: दिल्ली में खाली पड़े शिक्षक के पदों को लेकर हाईकोर्ट सख्त, सरकार से मांगा जवाब