Delhi Weather Update:  पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर पूरे उत्तर भारत में दिखना शुरू हो गया है. यहां के कई राज्यों में कड़ाके की सर्दी पड़ना शुरू हो गई है. वहीं दिल्ली में सुबह- शाम सर्दी का असर देखा जा रहा है. यहां के तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को सुबह धुंध होने और दिन के समय आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है. यहां आज तापमान 8 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं पड़पड़गंज में आज वायु गुणवत्ता (AQI) 136 दर्ज की गई.


खराब श्रेणी में अशोक विहार की हवा 
वहीं दिल्ली के अशोक विहार की हवा आज सुबह बहुत ही खराब श्रेणी में दर्ज की गई है. यहा की वायु गुणवत्ता आज  (AQI) 380 दर्ज किया गया. वहीं आनंद विहार की हवा ‘संतोषजनक’ श्रेणी में दर्ज की गई. यहां का AQI 176 दर्ज किया गया. वहीं बवाना की वायु गुणवत्ता (AQI) आज सुबह 173 दर्ज की गई. 


मंगलवार को  न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस
बता दें, मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि हवा की गुणवत्ता 'मध्यम' श्रेणी में दर्ज की गई थी.दिल्ली में मंगलवार की सुबह सर्द रही और न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस दौरान वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में दर्ज किया गया.


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों से पता चलता है कि रात साढ़े नौ बजे एक्यूआई 133 था. गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है.


Delhi: लाहौर में गुरुद्वारे पर ताला लगाने का विरोध, दिल्ली में सिखों का पाकिस्तान दूतावास के पास प्रदर्शन