Delhi Rain Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में शुक्रवार को बारिश होने से मौसम खुशगवार हो गया है. पिछले दिनों तेज हवाओं के चलने और बारिश होने के बाद ओले पड़े थे जिससे मौसम कुछ ठंड़ा हो गया था. मगर, आज यानी शुक्रवार सुबह से ही लोगों को गर्मी से राहत मिल गई थी, क्योंकि सुबह से दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए हुए थे.


बता दें कि इससे पहले मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में मौसम बदलने का अनुमान लगाया था. आखिरकार आज हुई बारिश की वजह से लोगों की भीषण गर्मी से राहत मिली गई है. हालांकि थोड़ी सी देर की हुई बारिश के बाद ट्रैफिक की रफ्तार धीमी हो गई.


बिजली कड़कने के साथ बारिश हो सकती है
दिल्ली की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे और शाम तक हल्की बिजली कड़कने के साथ हल्की बारिश हो सकती है. मई में मौसम में यह बदलाव अचानक आए पश्चिमी विक्षोभ के चलते देखने को मिल रहा है, जिसका असर पूरे उत्तर भारत में देखा जा रहा है. हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में मौसम बदला हुआ है. आने वाले कुछ घंटों में हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी का अनुमान है.


Tajinder Pal Singh Bagga Arrested: तजिंदर बग्गा के पिता बोले- बेटे को घसीट कर ले गई पुलिस, मेरे चेहरे पर मुक्का मारा


अगले हफ्ते फिर तापमान 40 डिग्री के पार पहुंचेगा
वहीं दिल्ली में उत्तर इलाके में भी बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है. इस इलाके में 30 से 40 किलोमीटर घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी. हालांकि शुक्रवार को गर्मी से राहत के बाद शनिवार और रविवार को फिर से दिल्लीवासियों को गर्मी झेलनी पड़ सकती है. इस वीकेंड पर मौसम सामान्य रहेगा. तापमान में भी एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं अगले हफ्ते से फिर तापमान 40 डिग्री के पार पहुंचेगा.


Delhi Power Demand: दिल्ली की बारिश से शहर की बिजली मांग हुई कम, 1,000 मेगावाट की गिरावट हुई दर्ज