Delhi Weather Update: दिल्ली में बदलेगा मौसम का मिजाज, जानें- राजधानी में कब हो सकती है बारिश?
दिल्ली में मंगलवार की सुबह हल्की बूंदाबूंदी हुई. आने वाले दिनों में मौसम विभाग ने बारिश का अनुमान जताया है. बारिश की वजह से एक बार फिर दिल्ली का पारा गिरेगा और ठंड बढ़ेगी.
Delhi Weather Update: उत्तर भारत में मौसम एक बार फिर बदला है. वहीं राजधानी दिल्ली में भी मौसम ने करवट ली है. यहां के कई इलाकों में मंगलवार की सुबह हल्की बूंदाबूंदी हुई. मौसम विभाग ने यहां कल (25 जनवरी) भी हल्की बारीश होने का अनुमान जताया है. दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से ठंड कम महसूस की जा रही है, लेकिन बारिश के बाद यहां सर्दी बढ़ सकती है.
कल भी होगी दिल्ली में हल्की बारीश
मौसम विभाग (IMD)के मुताबिक 25 जनवरी को दिल्ली में हल्की बारीश हो सकती है. वहीं 26 जनवरी को बारिश का अनुमान तो नहीं है लेकिन आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. वहीं 27 जनवरी को भी बादल छाए रहेंगे. इसी तरह से 28 जनवरी को भी आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान मौसम विभाग की ओर से जताया गया है. वहीं 29 और 30 बारीश होने की संभावना है.
दिल्ली-एनसीआर में बारिश के चलते गीरेगा पारा
बारीश के चलते दिल्ली-एनसीआर में तापमान में गिरावट आएगी. यहां आज का तापमान 12 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं 27 और 28 जनवरी को तापमान इकाई के आकंड़े में पहुंच जाएगा. 27 और 28 जनवरी को न्यूनतम तापमान गिरकर 8 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. वहीं 29 और 30 को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं दिल्ली में बदले मौसम के चलते एक बार फिर सर्दी राजधानी दिल्ली में लौट सकती है.
वहीं पहाड़ों पर भी बर्फबारी जारी रहेगी. गौरतलब है कि पश्चिमी हिमालय में पश्चिमी विक्षोभ इन दिनों सक्रिय है. इसी के चलते ही देश के मैदानी इलाकों में बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं इस दौरान पहाड़ों पर बर्फबारी जारी रह सकती है. यानी आने वाले दिनों में लोगों को ठंड से निजात नहीं मिलने वाली है.
Delhi Mayor Election: 'MCD पर जबरन कब्जा करने की तैयारी में बीजेपी' AAP ने ट्वीट करते हुए कही ये बात