(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Weather Update: दिल्ली में आज 1 डिग्री तक जा सकता पारा, सोमवार रहा सबसे ठंडा दिन, इस दिन होगी बारिश
Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शीतलहर के चलते लोगों का जीवन अस्त व्यस्त है. IMD ने दिल्ली में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए जाने की संभावना जताई है.
Delhi Weateher News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi Weather Update) में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए जाने की संभावना है. सोमवार को साल का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया था जब न्यूनतम तापमान 1.4 तक चला गया. 16 जनवरी दिल्ली में इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. लगभग 10 साल बाद न्यूनतम तापमान दूसरी बार इतना नीचे गया था. राजस्थान के चुरू में टेंपरेचर -2.5 डिग्री दर्ज की जाने की संभावना है. दिल्ली में विजिबिलिटी 600 मीटर बनी हुई है.
आईएमडी वैज्ञानिक ने क्या कहा
IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर.के. जेनामनी ने बताया कि, राजस्थान, दक्षिण हरियाणा और दिल्ली में अति तीव्र शीतलहर जारी है. 23 और 24 जनवरी को पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में बारिश की संभावना है. 18 जनवरी से तापमान में वृद्धि होगी. राजस्थान और हरियाणा में ऑरेंज और दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
19 को हो सकती है हल्की बारिश
दिल्ली समते पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक 18 जनवरी के बाद से तापमान बढ़ेगा. दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया गया है. पूरी दिल्ली शीतलहर की चपेट में है. दिल्ली में आज और कल यानी 17 और 18 जनवरी को शीतलहर रहेगी. 19 जनवरी को आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. इसके बाद अगले कुछ दिनों तक कोहरा रहेगा, लेकिन तापमान बढ़ेगा.
दिल्ली में बढ़ा वायु प्रदूषण
उत्तर भारत में शीतलहर थोड़ा कम हुआ था, लेकिन अब फिर से यह वापस आ गया है. दिल्ली में दिन में धूप निकलने से सर्दी से थोड़ी राहत मिल रही है, लेकिन रात का तापमान बहुत नीचे चला जा रहा है जिससे लोग घरों में रहने को मजबूर हैं. दिल्ली में आज यानी मंगलवार को शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है. एक्यूआई बढ़ने से वायु प्रदूषण भी बढ़ा है.