Delhi Weather News: घने कोहरे की चादर में लिपटी राजधानी दिल्ली, विजिबिलिटी घटकर हुई 25 मीटर
Delhi News: दिल्ली में कोहरे का कहर लगातार लोगों को सता रहा है. कोहरे के चलते सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हो रहा है. कोहरे से करीब 29 ट्रेनें भी लेट हुई हैं.
Delhi Weather Today: राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को लगातार पांचवें दिन भी शीतलहर का दौर जारी रहा, जबकि घने कोहरे के कारण दृश्यता घटकर महज 25 मीटर रह गई जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हुआ. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के एक अधिकारी के अनुसार, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) के पास पालम वेधशाला और सफदरजंग वेधशाला में दृश्यता 25 मीटर दर्ज की गई. कोहरे के वजह से करीब 29 ट्रेनें भी दो से पांच घंटे की देरी से चल रही हैं.
कोहरे से 15 विमानों ने भी भरी देरी से उड़ान
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि 15 विमानों ने देरी से उड़ान भरी और एक विमान के रास्ते में परिवर्तन किया गया. उपग्रह से प्राप्त तस्वीरों में पंजाब, उत्तर-पश्चिम राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार तक कोहरे की परत छाई दिखाई दे रही है. दिल्ली में लगातार पांचवे दिन भी शीतलहर जारी रहने के साथ ही न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई. सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो रविवार को 1.9 डिग्री सेल्सियस रहा था. लोधी रोड, आयानगर और रिज के मौसम केंद्रों में न्यूनतम तापमान क्रमश: 3.6 डिग्री सेल्सियस, 3.2 डिग्री सेल्सियस और 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
इसके साथ ही दिल्ली में मौसम विभाग ने घने कोहरे और कोल्ड वेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. आने वाली 11 तारीख तक लगातार मौसम विभाग ने ठंड को लेकर के अलर्ट जारी किया है. वही दिल्ली में लगातार बढ़ रही ठंड के बीच दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच चुकी है. सोमवार को दिल्ली का AQI 402 दर्ज किया गया है. अभी भी प्रदूषण के स्तर में कुछ खास सुधार देखने को नहीं मिला है.
वही आपको बता दें कि दिल्ली में शीतलहर और कोहरे की वजह से केजरीवाल ने निजी विद्यालयों में भी शीतकालीन अवकाश (Winter Vacation) 15 जनवरी तक कर दिया है. पहले निजी विद्यालयों का अवकाश 9 जनवरी तक था.
यह भी पढ़ें: Delhi News: तीन कोरोना वॉरियर्स के घर पहुंचे डिप्टी सीएम सिसोदिया, सौंपे 1-1 करोड़ के चेक