Delhi Weather Update Today: फरवरी का आखिरी हफ्ता चल रहा है, लेकिन अभी से ही लोगों को गर्मी सताने लगी है. राजधानी में लगातार तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. आमतौर पर ऐसा मार्च या अप्रैल में देखने को मिलता है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में इजाफा ही होगा. यानी फिलहाल दिल्ली वालों को गर्मी से रहात मिलती नहीं दिख रही. वहीं आज राजधानी का तापमान 14 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
मौसम विभाग के अनुसार सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 14 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है साथ ही यहां मौसम साफ बना रहेगा. नरेला में भी आज मौसम साफ रहेगा. पीतमपुरा में ताममान 16 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. यहां भी आसमान साफ बना रहेगा.
सोमवार को सामान्य से नौ डिग्री अधिक था तापमान
इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी के प्रमुख मौसम स्टेशन सफदरजंग वेधशाला में सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से नौ डिग्री अधिक 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और यह दिन 1969 के बाद से फरवरी का तीसरा सबसे गर्म दिन रहा.पीतमपुरा में स्वचालित मौसम केंद्र ने अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सामान्य से 10 डिग्री अधिक है.नजफगढ़ और रिज स्टेशनों पर अधिकतम तापमान 34.6 और 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से नौ से 10 डिग्री अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि दिल्ली में 26 फरवरी, 2006 को 34.1 डिग्री सेल्सियस का सर्वकालिक उच्च तापमान और 17 फरवरी, 1993 को अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री दर्ज किया गया था.
आईएमडी के एक अन्य अधिकारी ने कहा, “यह 1969-2023 की अवधि में दिल्ली में तीसरा सबसे अधिक तापमान है.”आईएमडी की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों से पता चलता है कि राष्ट्रीय राजधानी में 26 फरवरी, 2021 को अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
Delhi Crime News: दो बच्चों की मां को लिव इन पार्टनर ने लगाई आग, एम्स में इलाज के दौरान हुई मौत