Delhi Weather News: दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में अगले पांच दिनों के लिए घने कोहरे का अलर्ट, जानें डिटेल
Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी के अधिकतर हिस्सों में मंगलवार को सुबह घना कोहरा छाया रहा जिससे कुछ इलाकों में दृश्यता घटकर 50 मीटर रह गई. कम दृश्यता के कारण सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले पांच दिनों तक दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और अन्य जगहों के लिए घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. वहीं पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में घने कोहरे के छिटपुट बादल बनने की भविष्यवाणी की है. इसके अलावा आईएमडी ने 27 दिसंबर को पंजाब में कई स्थानों पर बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है.
इन राज्यों में जारी हुआ घने कोहरे का अलर्ट
आईएमडी ने कहा कि 25 दिसंबर की सुबह पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में कई स्थानों पर घना से बहुत घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले तीन दिनों तक कड़ाके की ठंड जारी रहने की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने कहा कि अगले तीन दिनों पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और चंडीगढ़ के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
घने कोहरे से दिल्ली में सड़क व रेल यातायात प्रभावित
वहीं राष्ट्रीय राजधानी के अधिकतर हिस्सों में मंगलवार को सुबह घना कोहरा छाया रहा जिससे कुछ इलाकों में दृश्यता घटकर 50 मीटर रह गई. कम दृश्यता के कारण सड़क व रेल यातायात प्रभावित हुआ. दिल्ली का न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि धर्मशाला के 6.2 डिग्री सेल्सियल, देहरादून के सात डिग्री सेल्सियस और नैनीताल के 7.2 डिग्री सेल्सियस से कम था. शीतलहर के कारण दिल्ली के कुछ हिस्सों जैसे पालम और जाफरपुर में ‘ठंडे दिन’ की स्थिति बनी रही.
दिल्ली में सोमवार को ‘बेहद ठंडा दिन’ था, क्योंकि अधिकतम तापमान कुछ स्थानों पर सामान्य से 10 डिग्री कम दर्ज किया गया था. दिल्ली में सोमवार को 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. हवा की रफ्तार जितनी तेज होगी बाहर निकले व्यक्ति को ठंड उतनी ही ज्यादा महसूस होगी. बता दें कि 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम तापमान रहने पर ठंडा दिन माना जाता हैत जबकि न्यूनतम तापमान के दो डिग्री सेल्सियस रहने या सामान्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस से कम रहने पर ‘भीषण’ शीतलहर की घोषणा की जाती है.
यह भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली सरकार चलाएगी DMRC की इलेक्ट्रिक बसें, कनेक्टिविटी में सुधार के लिए फैसला