Delhi Air pollution: राजधानी दिल्ली में लगातार ठंड का कहर जारी है. आज भी चारों तरफ घना कोहरा देखने को मिल रहा है. वहीं वायु गुणवत्ता की अगर हम बात करें तो आज दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच चुकी है. आज राजधानी का AQI 402 दर्ज किया गया है. वहीं हाल ही में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए CAQM ने ग्रेप के तीसरे चरण को लागू किया था.
हालांकि अभी भी प्रदूषण के स्तर में कुछ खास सुधार देखने को नहीं मिला है. वहीं एनसीआर के इलाकों में हवा की क्वालिटी देखें तो फरीदाबाद में AQI 375, गुरुग्राम में AQI 337, गाजियाबाद में AQI360, ग्रेटर नोएडा में 403, नोएडा में AQI 397 दर्ज किया गया है.
इसके साथ ही मौसम विभाग के अनुमान की बात करें तो मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और वहीं न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा सकता है. इसके अलावा मौसम विभाग ने घने कोहरे और कोल्ड वेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. यानी कि दिल्ली वालों को आज भी ठंड से पूरी तरीके से एहतियात बरतने की जरूरत है. आने वाली 11 जनवरी तक मौसम विभाग ने ठंड को लेकर के अलर्ट जारी किया है.
2022 में बहुत कम दर्ज किया गया एक्यूआई
एक्यूआई केंद्र की वायु गुणवत्ता समिति ने कहा कि औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 2022 में 1,096 घंटे के लिए 200 अंक से नीचे दर्ज किया गया, जबकि 2021 में यह 827 घंटे था. वर्ष 2022 में दिल्ली में जनवरी (279), फरवरी (225) और दिसंबर (319) के महीनों में सबसे कम औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) और जुलाई (87), अक्टूबर (210) और नवंबर (320) के महीनों में दूसरा सबसे कम देखा.