Delhi Weather News: राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में भीषण गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक दिल्ली के कुछ हिस्सों में बुधवार को भीषण गर्मी पड़ी और अधिकतम तापमान तीन स्थानों पर 41 डिग्री को पार कर गया. वहीं लू का प्रकोप गुरुवार को भी बरकरार रहने की उम्मीद है.


अगले कुछ दिनों जारी रहेगा लू का प्रकोप
आईएमडी के अधिकारियों ने कहा कि लंबे समय तक सूखे के कारण उत्तर पश्चिम भारत में गर्म मौसम की स्थिति 'गंभीर' हो गई है. विभाग के मुताबिक, "उत्तर पश्चिम, मध्य और पश्चिम भारत में लू का प्रकोप अगले चार से पांच दिनों तक जारी रहने की संभावना है." आईएमडी के अनुसार, मैदानी इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक या सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक होने पर गर्म हवाओं को लू घोषित किया जाता है. सामान्य से 6.4 डिग्री अधिक तापमान होने पर 'भीषण लू' की घोषणा की जाती है.


इन जगहों पर ज्यादा रहा तापमान
दिल्ली में आठ मौसम केंद्रों ने अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया. नरेला, पीतमपुरा और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स केंद्रों पर तापमान क्रमश: 41.7 डिग्री सेल्सियस, 41.4 डिग्री सेल्सिययस और 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सफदरजंग वेधशाला को शहर का आधिकारिक मापक माना जाता है जहां तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से आठ डिग्री सेल्सियस ज्यादा था.


आज 40.1 डिग्री रहा तापमान
आईएमडी अधिकारियों ने कहा कि इसके बाद दिल्ली में तीन से पांच अप्रैल के बीच एक बार फिर लू चल सकती है. दिल्ली में पिछले साल 30 मार्च को अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. दिल्ली में 31 मार्च 1945 को 40.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था जो मार्च के महीने में दर्ज सर्वाधिक तापमान था.


ये भी पढ़ें


Delhi Weather Update: दिल्ली में मार्च महीने में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी, बारिश को लेकर मौसम विभाग ने दिया ये बड़ा अपडेट


Ghazipur Landfill Fire: 50 घंटे के बाद बुझी गाजीपुर डंपिंग यार्ड में लगी आग, अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज हुई FIR