Delhi Weather News: जनवरी के महीने में दिल्ली में हुई इतनी बारिश, टूटा 13 सालों का रिकॉर्ड
भारत मौसम विज्ञान विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में कम से कम 13 साल में जनवरी में एक दिन में सर्वाधिक बारिश है. बारिश के कारण शहर में कई स्थानों पर जलभराव की स्तिथि बन गई है.
Delhi News: दिल्ली में कम से कम पिछले 13 साल बाद जनवरी में एक दिन में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई और शुक्रवार को रात भर हुई बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी के निचले इलाकों में पानी भर गया.
शहर के कई हिस्सों में हुआ है जलभराव
भारत मौसम विज्ञान विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, शहर के कई हिस्सों में जलभराव की जानकारी मिली है. सफदरजंग वेधशाला ने 41 मिमी बारिश दर्ज की, जो कम से कम 13 साल में जनवरी में एक दिन में हुई सर्वाधिक बारिश है. पालम में मौसम केंद्र ने शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 48 मिमी बारिश दर्ज की.
बारिश के कारण वायु गुणवत्ता में हुआ सुधार
रात भर हुई बारिश के कारण शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार देखा गया और सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 114 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है. यह शुक्रवार को 182 था.शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.
दिन में हो सकती है गरज के साथ बारिश
मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से आठ डिग्री अधिक हैं. अधिकतम तापमान के 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम वैज्ञानिकों ने दिन में गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. सापेक्ष आर्द्रता 100 प्रतिशत दर्ज की गई.
यह भी पढ़ें:
Delhi Covid-19: दिल्ली में आज आ सकते हैं 20 हजार से ज्यादा कोरोना मामले, ये है अस्पतालों की स्थिति
Delhi NCR Air: आखिर दिल्ली एनसीआर की हवा में हुआ सुधार, रेड से ग्रीन जोन में आने की ये है वजह