Delhi Weather News:  दिल्ली(Delhi) में बढ़ती हुई गर्मी से राहत मिलती हुई नहीं दिख रही है. रोजाना तेज धूप के साथ तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है. और अधिकतम तापमान 41 से 42 डिग्री सेल्सियस पर बना हुआ है. लेकिन आने वाले दिनों में यह तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक अप्रैल के आखिरी हफ्ते में राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. तापमान में बढ़ोत्तरी के साथ ही मौसम विभाग ने 28 अप्रैल से दिल्ली में ‘लू’  चलने की आशंका जताई है.


दिल्ली में इस हफ्ते बढ़ सकती है 44 डिग्री का तापमान  


दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं सोमवार को जहां न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया जाएगा. हालांकि सोमवार को मौसम विभाग के मुताबिक आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. लेकिन इससे फिलहाल गर्मी से राहत मिलने के खास आसार नजर नहीं आ रहे हैं. वहीं मंगलवार से तापमान में एक बार फिर से बढ़ोत्तरी का सिलसिला शुरू हो जाएगा. और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इसके बाद बुधवार को फिर से अधिकतम तापमान में 1 डिग्री की बढ़ोत्तरी होगी. जिसके बाद गुरुवार से तापमान 44 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान मौसम विभाग की ओर से जताया गया है. जो कि सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा है.


मौसम विभाग ने 28 अप्रैल से हीटवेब का जारी किया अलर्ट 


भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली में 28 अप्रैल से 1 मई तक हीटवेब का अलर्ट जारी किया गया है. और इस दौरान जहां न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा. तो वहीं अधिकतम तापमान 44 डिग्री को पार कर सकता है. तापमान में बढ़ोत्तरी के साथ राजधानी दिल्ली में गर्मी का प्रकोप भी और ज्यादा बढ़ जाएगा. मौसम विभाग की मानें तो लू से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. वहीं चिलचिलाती धूप और ज्यादा गर्मी बढ़ाएगी. इसके साथ ही मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते केवल दिल्ली और एनसीआर में ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप को देखने को मिलेगा. और 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में बढ़ोतरी होगी. राजधानी में जहां तापमान 44 डिग्री को पार करेगा. तो वहीं अन्य राज्यों में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंचने का अनुमान मौसम विभाग की ओर से जताया गया है.


यह भी पढ़े-


Gurugram Coronavirus News: गुरुग्राम में फिर पकड़ी कोरोना ने रफ्तार, 15 फरवरी के बाद सामने आए सर्वाधिक केस


Delhi Metro Recruitment 2022: दिल्ली मेट्रो में निकली भर्ती, महीने के 3 लाख तक होगी सैलरी, जानिए सभी डिटेल्स