Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR के इन इलाकों में अगले दो घंटे में हो सकती है बारिश
Delhi Weather Update : मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली-NCR में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
![Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR के इन इलाकों में अगले दो घंटे में हो सकती है बारिश Delhi weather news These areas of Delhi-NCR may receive rain in the next two hours delhi today weather Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR के इन इलाकों में अगले दो घंटे में हो सकती है बारिश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/18/0bd694cd61a22fd8ec954534120b688e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Weather Update: मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली और एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. IMD के मुताबिक अगले 2 घंटों में दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि होडल, बरसाना, नंदगांव, डीग, मथुरा, राया के आसपास हल्की से मध्यम बारिश के आसार है.
इसके अलावा हरियाणा के रोहतक, महम, नूंह, सोहाना, मानेसर, गुरुग्राम, भिवाड़ी, तोशाम, झज्जर, कोसली, फरुखनगर, पलवल, औरंगाबाद, भिवानी में भी बारिश के आसार हैं. वहीं राजस्थान के लक्ष्मणगढ़, नगर और नदबई में भी बारिश हो सकती है.
वहीं IMD के अनुसार शनिवार और रविवार को 25 से 35 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. वहीं 20 से 22 फरवरी तक दिल्ली-एनसीआर में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर दिखेगा और बारिश भी हो सकती है.
आज सुबह कैसा था दिल्ली की मौसम?
दिल्ली में शुक्रवार के मौसम की बात करें तो राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम है. IMD का अनुमान था कि दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की संभावना है.
दूसरी ओर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बताया कि शुक्रवार सुबह नौ बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘खराब’ श्रेणी (252) में दर्ज किया गया. पड़ोसी फरीदाबाद में एक्यूआई 288, गाजियाबाद में 296, गुरुग्राम में 273 , नोएडा में 236 और ग्रेटर नोएडा में 237 था.
ये भी पढ़ें:
Delhi AIIMS: एम्स निदेशक की दौड़ में 32 उम्मीदवार, ICMR प्रमुख बलराम भार्गव हैं शीर्ष दावेदार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e9b964a40daa7799c2deb61889c97c46.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)