Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है. दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 91 फीसदी थी. वहीं, सुबह 9.10 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 290 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है.
दिल्ली में आसमान साफ रहने के आसार
गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है.मौसम विभाग ने दिन में दिल्ली में आसमान मुख्य रूप से साफ रहने के आसार जताए हैं. मौसम विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
शुक्रवार को इतना था तापमान
शुक्रवार को दिल्ली के पालम का तापमान नौ से 22 डिग्री सेल्सियस था. वहीं शुक्रवार को नोएडा में तापमान नौ से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच था. गाजियाबाद में भी पारा नौ से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच था. वहीं गुरुवार को दिल्ली का न्यूनतम पारा गिरकर 6.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था.
कितना गिर सकता था तापमान
इस सर्दी के सितम में गरीबों का जीना मुहाल हो गया है. इस सर्दी के सितम में गरीबों का जीना मुहाल हो गया है. वहीं पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं से दिन-रात के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है. यह गिरावट दो से चार डिग्री की है. इससे ठंड काफी बढ़ गई है. इसके आगे भी जारी रहने का अनुमान है. लेकिन राहत की बात यह है कि दिन में धूप खिली रहेगी.मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि यदि पहाड़ों पर अच्छी बर्फबारी हुई होती तो राजधानी का तापमान दो डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता था.
Delhi Crime News: छात्रा को छत से फेंकने को लेकर लोगों में गुस्सा, एमसीडी स्कूल के बाहर किया हंगामा