दिल्ली में संडे को कैसा रहेगा मौसम? IMD ने दिया ये बड़ा अपडेट
Delhi Weather News: शनिवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश हुई और अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस रहा. रविवार को भी हल्की बारिश की संभावना है. वायु गुणवत्ता संतोषजनक है.
Delhi Weathe Update: दिल्ली के कुछ हिस्सों में शनिवार को बारिश हुई और शहर का अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम में सामान्य है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. मौसम विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के लिए सामान्य है.
आईएमडी ने रविवार (3 अगस्त) को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 और 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अनुसार दिन में जलभराव से संबंधित नौ शिकायतें प्राप्त हुईं.
शहर में आर्द्रता 67 से 85 प्रतिशत के बीच रही
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने बताया कि उसे रोहिणी क्षेत्र से जलभराव की दो कॉल और पेड़ गिरने की सात कॉल मिलीं. शहर में आर्द्रता 67 से 85 प्रतिशत के बीच रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, राजधानी में शाम छह बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 66 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है.
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.
ये भी पढ़ें: आशा किरण शेल्टर होम: राहुल अग्रवाल के बहाने सौरभ भारद्वाज ने उठाया ट्रांसफर पोस्टिग का मुद्दा