Delhi Weather Report- पश्चिमी हवाओं ने बढ़ाई ठंढ, जानें अगले 7 दिनों में कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
दिल्ली के तापमान में 2 डिग्री की कमी, पश्चिमी हवाओं ने बढ़ाई ठंढ़, अगले 7 दिनों तक रहेगा घना कोहरा, विभाग ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश की भी संभावना जताई.
Delhi Weather Update : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को दिन के तापमान में 2 डिग्री की कमी आई. भारतीय मौसम विभाग का मानना है कि तापमान में ये कमी बुधवार को बादल छाए रहने और गुरुवार को घने कोहरे के कारण आई है. विभाग के अनुसार इस बार दिल्ली में दिसंबर 2021 से फरवरी 2022 तक सामान्य ठंढ पड़ने का अनुमान है.
हल्की बारिश का भी अनुमान
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक दिल्ली में सुबह के समय घना कोहरा रहा जिसके कारण विजिब्लीटी 500 मी. से भी कम रही. वहीं मौसम विभाग का मानना है कि ये घना कोहरा अगले 7 दिनों तक बना रह सकता है. मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में गुरुवार को हल्की बारिश भी हो सकती है. पश्चिम से आने वाली हवाओं के कारण 5-6 दिसंबर तक हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.
पश्चिमी हवाओं के कारण बढ़ेगी ठंढ
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर के जिनामणी ने बताया कि हवाओं के गती में कोई खास बदलाव नहीं होगा. पश्चिम के समुद्री इलाकों से हिमालय की ओर आने वाली तेज हवाओं में नमी रहेगी और बादल भी छाए रहेंगे. इन हवाओं से कारण कहीं निम्न दाब का केंद्र भी बन सकता है. इसके साथ ही उत्तरी भारत में ठंढ भी बढ़ सकती है.
मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. तापमान में मंगलवार की अपेक्षा 2 डिग्री की कमी दर्ज की गई है. वहीं विभाग का मानना है कि गुरुवार को भी दिल्ली में तापमान 13 से 22 डिग्री के बीच रह सकता है.