Rain in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में आज हल्की बारिश देखने मिली. इसके बाद राजधानी में बढ़ते तापमान से राहत मिली है. पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में भीषण गर्मी से बुरा हाल था. वहीं अब मौसम सुहाना हो गया है.


इससे पहले भी हाल ही में दिल्ली के कुछ इलाकों में धूलभरी आंधी के बाद कई इलाकों में बारिश हुई थी. इस हफ्ते में तीसरी बार बारिश हुई है, जिसके बाद बेहाल कर देने वाली गर्मी से थोड़ी राहत मिली है.


 






इससे पहले दिल्ली में शुक्रवार की सुबह न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई थी.


इसके अलावा आईएमडी ने कहा था कि दिन के दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हवाएं चलने का अनुमान है. दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 39 प्रतिशत दर्ज किया गया था.