Delhi Rainfall: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में शुक्रवार (23 अगस्त) को तेज बारिश हुई. लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली. हालांकि बारिश के बाद राजधानी के कई इलाकों में जलजमाव की समस्या खड़ी हो गई और लोगों को भारी परेशानियों सामना करना पड़ रहा है.


मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया था. बारिश के बाद दिल्ली के कई इलाके जलमग्न हो गए. कई हिस्सों में ट्रैफिक जाम की वजह से यात्रियों को काफी दिक्कतें हुईं.


दिल्ली में बारिश के बाद ट्रैफिक का बुरा हाल


बारिश और जलभराव के कारण दिल्ली के दक्षिण मोती बाग इलाके में ट्रैफिक जाम रहा. सड़कों पर पानी भर जाने से गाड़ियों की रफ्तार काफी धीमी रही. मोतीबाग चौक से सेक्टर 8 आरके पुरम की तरफ आरटीआर पर वाहनों की आवाजाही काफी प्रभावित रही. सत्य निकेतन बस स्टैंड के पास भारी जलजमाव रहा.






धौला कुआं इलाके में सड़कें बनी झील


उधर धौला कुआं फ्लाईओवर के नीचे वाली सड़क पर सड़कें झील बन गईं. भारी जलजमाव की वजह से गाड़ियों की आवाजाही में दिक्कतें आ रही हैं. यहां भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिला. सफदरजंग से धौलाकुंआ की ओर जाने वाली सड़क के अलावा दोनों कैरिजवे रिंग रोड पर ट्रैफिक प्रभावित रहा. गाड़ियों यहां रेंगती हुई नजर आईं. बाइक सवारों और पैदल चलने वाले यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा.






राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने पहले ही दिन में बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताई थी. दिल्ली में सापेक्ष आर्द्रता का स्तर 85 फीसदी रहा.


ये भी पढ़ें:


Delhi: छत पर कपड़े सुखाने गई लड़की की गिरकर मौत, CCTV फुटेज में दर्दनाक हादसा कैद