Delhi Weather Report: दिल्ली (Delhi) में गर्मी की धमक शुरू हो गई है. मौसम साफ रहने और तेज धूप निकलने के साथ-साथ गर्म हवाएं चलने की वजह से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से 4 ज्यादा 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया तो वहीं आज सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 ज्यादा 18.9 दर्ज हुआ है, जो इस सीजन का सबसे ज्यादा तापमान है.
मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते तापमान के साथ-साथ गर्मी में और इजाफा होगा. 21 मार्च तक अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के पार तो वहीं न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आस-पास पहुंच सकता है. हालांकि ये तापमान दिल्ली के लिए असामान्य नहीं है. पिछले साल 29 मार्च को अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. लेकिन 2020 में दिल्ली में मार्च में अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस ही दर्ज किया गया था. इससे पहले 31 मार्च 1945 को तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ था.
2018 में मार्च के महीने में नहीं हुई थी बारिश
दूसरी तरफ 2020 और 2021 के मार्च महीने में बारिश हुई थी, लेकिन इस साल अब तक बारिश नहीं हुई है. हालांकि इस साल जनवरी और फरवरी महीने में रिकॉर्डतोड़ बारिश हुई थी, ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा था कि मार्च में भी बादल बरसेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पिछले 10 सालों में यह दूसरी बार है, जब मार्च के पहले दो हफ्तों में बारिश दर्ज नहीं की गई है. इससे पहले 2018 में मार्च के महीने में बारिश नहीं हुई थी. शुष्क मौसम रहने की वजह से भी तापमान में बढ़ोतरी हुई है.
दिल्ली में खराब श्रेणी में पहुंचा एक्यूआई
इस बीच दिल्ली में हवा खराब हो गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार आज दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) खराब श्रेणी में 263 है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च ने एक बयान में कहा है कि 17 तारीख से एक्यूआई के कम होने की उम्मीद है, लेकिन हवा की गति अपेक्षाकृत कम होने के कारण खराब श्रेणी में ही रहेगा. सोमवार को हवा में नमी का स्तर 46 से 85 प्रतिशत रहा. आज आसमान साफ रहेगा. साथ ही गर्मी बढ़ेगी. अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस पर रह सकता है.
ये भी पढ़ें-
Delhi Corona Update: दिल्ली में सोमवार को मिले 136 नए कोरोना मामले, नहीं हुई किसी मरीज की मौत