Delhi Weather News: दिल्ली और एनसीआर में बीते 24 घंटे से लगातार झमाझम बारिश हो रही है. यहां गुरुवार को दिनभर मेघा बरसते रहे तो वहीं रात में भी बारिश का दौर जारी रहा. बारिश के बाद जहां दिल्ली और एनसीआर का मौसम सुहाना हो गया है और तापमान में भी गिरावट आई है. तो वहीं बारिश के बाद मुसीबत भी खड़ी हो गई है. दिल्ली और एनसीआर में कई सड़कें लबालब भर गई है. साथ ही भारी जाम की स्थिति देखने को मिल रही है.
इन इलाकों में हुआ जलजमाव
24 घंटे से लगातार हो रही बारिश से के बाद दिल्ली के साथ-साथ दिल्ली से सटे नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद में भी जलजमाव और ट्रैफिक की समस्या देखने को मिल रही है. बारिश के बाद गुरुग्राम हाईवे पर भी जाम लगा हुआ है. इसके साथ ही फरीदाबाद जाने और दिल्ली आने वाले रास्ते पर भी जलजमाव के चलते ट्रैफिक की समस्या देखने को मिल रही है.
इन जगहों पर लगा जाम
भारी बारिश को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से भी अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक दिल्ली के कई इलाकों में वाटर लॉगिंग की समस्या खड़ी हो गई है. इसके बाद इन इलाकों में ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है. जानकारी के मुताबिक शांतिवन से हनुमान मंदिर कैरिजवे पर हनुमान सेतु पर जाम की समस्या बनी हुई है. इसके साथ ही लिबासपुर अंडरपास, महारानी बाग तैमूर नगर कट, CDR चौक महरौली से गुरुग्राम जाने वाले रास्ते पर भी जाम लगा हुआ है.
ट्रैफिक पुलिस ने कहा
जलजमाव के चलते अंधेरिया मोड़ से वसंत कुंज की ओर भी जाम लगा हुआ है. निजामुद्दीन ब्रिज के नीचे भी जलजमाव की समस्या देखने को मिल रही है. इसके साथ ही सिंघु बॉर्डर पेट्रोल पंप के पास भी ट्रैफिक जाम है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक मेहरौली बदरपुर रोड से सैनिक फॉर्म कॅरिजवे पर भी भारी जाम देखने को मिल रहा है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भारी बारिश और जाम को देखते हुए इन रास्तों से बचकर निकलने की सलाह दी है.