Delhi Second Hottest Day: दिल्ली में मार्च के महीने में ही गर्मी अपनी रफ्तार पकड़ने लगी है. मार्च के दूसरे हफ्ते में ही गर्मी अपना तेवर दिखा रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक दिल्ली में बुधवार (12 मार्च) को इस साल का दूसरा सबसे गर्म दिन रहा. पारा सामान्य से करीब 4.6 डिग्री अधिक दर्ज किया गया.
IMD के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.6 डिग्री अधिक है. राजधानी में मंगलवार को इस साल का अब तक का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया था. इस दौरान पारा 34.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था, जो सामान्य से 6.4 डिग्री अधिक है.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोत्तरी दर्ज
दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.1 डिग्री अधिक है. शहर में आर्द्रता का स्तर 77 से 36 प्रतिशत के बीच रहा. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि शहर में आर्द्रता का स्तर 87 से 35 प्रतिशत के बीच रहा. इससे पहले रविवार (10 मार्च) को दिल्ली में अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
13 मार्च को दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
आईएमडी ने गुरुवार (13 मार्च) को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और रात में बूंदाबांदी की संभावना जताई है. न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 18 डिग्री सेल्सियस और 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. आईएमडी ने इससे पहले बुधवार (12 मार्च) को दिन के समय तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान लगाया था.
दिल्ली का AQI खराब कैटेगरी में रहा
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 228 पर 'खराब' श्रेणी में रहा. इससे पहले दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 262 पर रहा, जो ‘खराब’ श्रेणी में ही दर्ज किया गया.
0 से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'बहुत खराब' और 401-500 को 'गंभीर' माना जाता है.