Delhi Weather News: पहाड़ों पर हो रही भारी बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी दिखने लगा है. पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवा की वजह से मैदानी इलाकों में एक बार फिर से ठंड बढ़ने लगी है. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, पालम क्षेत्र के आसपास का तापमान रविवार सुबह 5.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस बीच, भारत मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने 15 से 18 जनवरी के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में घने कोहरे और शीतलहर चलने की भविष्यवाणी की है.
इन राज्यों में शीतलहर का दिखेगा ज्यादा असर
आईएमडी (IMD) के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार के कई हिस्सों के अलावा पूर्वी राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान 7-10 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में तापमान 3-7 डिग्री सेल्सियस है. वहीं, चुरू (पश्चिम राजस्थान) में सबसे कम न्यूनतम तापमान -0.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी ने अगले 5 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में रात और सुबह के घंटों के दौरान अलग-अलग या कुछ हिस्सों में घने कोहरे की चेतावनी भी जारी की है.
अगले 5 दिनों तक नहीं मिलेगी कोहरे से राहत
आईएमडी के मुताबिक अगले 5 दिनों के दौरान बिहार में रात और सुबह के समय अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना है. अगले 4 दिनों के दौरान जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और अगले 2 दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल, ओडिशा, उत्तर मध्य प्रदेश, असम, मेघालय और त्रिपुरा में घने कोहरे की संभावना है. इसके अलावा अगले पांच दिनों के दौरान पंजाब और हरियाणा-चंडीगढ़, अगले 2-3 दिनों के दौरान उत्तराखंड और राजस्थान और 16-18 जनवरी 2023 के दौरान उत्तर प्रदेश में कोल्ड डे की स्थिति की संभावना है.
ये भी पढ़ेंः MCD Mayor Election: एमसीडी सदन में तोड़फोड़ को लेकर पार्षदों से होगी वसूली, भेजा जाएगा नोटिस