Delhi Weather: खिलखिलाती धूप के साथ चलेंगी तेज हवाएं, पूरे हफ्ते ऐसा रहेगा राजधानी दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग ने दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई शहरों में तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है. वहीं कुछ शहरों में हल्की बारिश और बर्फबारी का भी पूर्वानिुमान है. आइए जानते हैं दिल्ली के आज के मौसम का हाल.
Delhi Weather Update: राजधानी दिल्ली में बहुत तेजी से तापमान में बढ़ोतरी आई है जिसके बाद से मौसम सामान्य की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है. मौसम में आई गर्मी के कारण अब लोगों को ऊनी कपड़ों से छुटकारा मिल गया है. भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कई शहरों में तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है. हालांकि इस दौरान दिल्ली वासियों को अच्छी धूप भी देखने के लिए मिल सकती है.
राजधानी में चलेंगी तेज हवाएं
शनिवार सुबह भी दिल्ली का तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 29 डिग्री रहने का अनुमान है. आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को आसमान साफ रहेगा, दिन के समय 20-30 किमी प्रति घंटा रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. वहीं राजधानी में रविवार को भी मौसम का हाल कुछ ऐसा ही रहेगा. रविवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया जा सकता है और तेज हवाएं भी चल सकती हैं. हालांकि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के स्तर में कोई सुधार देखने को नहीं मिला. रविवार को भी वायु गुणवत्ता का स्तर 183 दर्ज किया गया है.
ऐसा रहेगा अगले सप्ताह तक मौसम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले दो हफ्ते मौसम साफ रहने की उम्मीद है. हालांकि बीच में एक से दो दिन बादल छाए रहने की भी आशंका है. सोमवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस, 14 फरवरी को को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं 15 और 16 फरवरी को को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहेगा. साथ ही 17 फरवरी को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है और काले बादल भी छाए रह सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi Metro Suicide: निर्माण विहार मेट्रो के आगे कूदकर शख्स ने किया सुसाइड, 1 महीने में सामने आई तीसरी घटना