Delhi Weather Update: दिल्ली में मार्च महीने में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी, बारिश को लेकर मौसम विभाग ने दिया ये बड़ा अपडेट
दिल्ली में कल भी लू जारी रहेगी, हालांकि एक या दो अप्रैल को तापमान में मामूली गिरावट आएगी. वहीं अगले पांच दिनों तक मध्य भारत हीटवेव जारी रहेगी.
Delhi Weather Update: दिल्ली में मार्च के महीने में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी देखने को मिल रही है. मई-जून से पहले ही लोगों का गर्मी से बुरा हाल हो रहा है. दिल्ली में आज तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. 31 मार्च यानि कल भी लू जारी रहेगी, हालांकि एक या दो अप्रैल को तापमान में मामूली गिरावट आएगी. वहीं अगले पांच दिनों तक मध्य भारत हीटवेव जारी रहेगी.
टूटा गर्मी का रिकॉर्ड
दिल्ली में मार्च के महीने में अभी तक सबसे अधिक तापमान 32.7 डिग्री रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज बुधवार को दिल्ली में तापमान 40 डिग्री तक पहुंचा. साल 2021 में औसत अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री दर्ज किया गया है. पिछले दशक के बाद दिल्ली में सबसे अधिक गर्मी पड़ रही है, क्योंकि साल 2010 मार्च में यह तापमान 34.1 डिग्री दर्ज किया गया था. जो पिछले 11 सालों में सबसे अधिक गर्म महीना रहा था.
अगले कुछ दिन नहीं होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली, राजस्थान, मध्य भारत, तेलंगाना, ओडिशा, छत्तीसगढ़ में अगले सात से दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है. केरल, कर्नाटक के कुछ हिस्सों और पूर्वोत्तर में केवल कुछ बारिश होगी. यानि अगले कुछ दिन तक लोगों को गर्मी से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है.
ये भी पढ़ें
Delhi Fire: दिल्ली के नरेला में जूतों की फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंची