Delhi NCR Weather: भीषण गर्मी का सितम झेल रहे दिल्ली-एनसीआर के लिए राहत भरी खबर है. आईएमडी ने अगले दो घंटों में दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, साउथ दिल्ली (आईजीआई एयरपोर्ट, आयानगर डेरामंडी), तोशाम, भिवानी, लोहारू, फारूखनगर, सोहना (हरियाणा), नंदगांव, बरसाना, राया, मथुरा, टूंडला, आगरा, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद (यूपी),  कोटपूतली, अलवर, विराटनगर, लक्ष्मणगढ़, राजगढ़ (राजस्थान) में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश की संभावना जतायी है. इसके अलावा जींद, हिसार, गोहाना, हांसी, महम, सोनीपत, रोहतक, चरखी दादरी, मट्टनहेल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, नारनौल (हरियाणा) सिद्धमुख (राजस्थान) के आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होने की संभावना जताई है.


राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को लू की स्थिति बनी रहने के साथ ही अधिकतम तापमान के 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं. दिल्ली में पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है और सोमवार को शहर के कुछ हिस्सों में पारा 46 डिग्री तक पहुंच गया था. मौसम विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्स से तीन डिग्री अधिक है. वहीं, सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 38 प्रतिशत रहा.


UPSC का रिजल्ट जारी, दिल्ली यूनिवर्सिटी की तीन छात्राओं ने टॉप चार में बनाई जगह


आईएमडी के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान के 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. दिल्ली के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी के प्रकोप के कारण बिजली ग्रिड पर दबाव बढ़ रहा है और मजदूरों, बेघर लोगों तथा जानवरों के लिए स्थिति असहनीय हो रही है. आईएमडी के अनुसार, दिल्लीवासियों को बुधवार को बारिश होने के बाद ही गर्मी से कुछ राहत मिलने की संभावना है. दिल्ली की सफदरजंग वेधशाला में सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. यह इस साल का अभी तक का सर्वाधिक तापमान है. नजफगढ़ में तापातन 46.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, जिससे यह राजधानी का सबसे गर्म स्थान बनकर उभरा था. आईएमडी के मुताबिक, मैदानी इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जाने या सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक होने पर चलने वाली गर्म हवाओं को ‘लू’ घोषित किया जाता है. वहीं, तापमान के सामान्य से 6.4 डिग्री अधिक होने पर ‘भीषण लू’ की घोषणा की जाती है.