Delhi Weather Update: दिल्ली में आज और कल बारिश की संभावना, उमस से मिलेगी राहत, जानें IMD अपडेट
Delhi Weather Forecast: आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस रहने के साथ हल्की से मध्य दर्जे की बारिश होने की संभवाना है.
Delhi Weather: देश की राजधानी दिल्ली का मौसम एक बार फिर बदल रहा है. दिल्ली में तापमान (Delhi Temperature) में भी कमी आई है. भारत मौसम विभाग (IMD Forecast) की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 19 और 20 अगस्त को दिल्ली में हल्की बारिश (Delhi rain) होने की आशंका है. यानी अगले दो दिनों तक दिल्ली का मौसम (Delhi Weather) सुहाना रहेगा और राजधानी में रहने वाले लोगों को कम गर्मी का सामना करना होगा.
भारत मौसम विभाग के अनुसार मौसम के बदले रुख से तापमान में बढ़ोतरी के संकेत नहीं हैं. शुक्रवार यानी आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहा. मौसम विभाग के अनुसार मानसून की लाइन पहाड़ों में सक्रिय है, इस वजह से वहां खूब बारिश हो रही है, जबकि दिल्ली में अभी ब्रेक लगा हुआ है. मानसून पहाड़ों से गुजर रहा है, यह एक्टिव ब्रेक साइकिल होता है. ऐसा हर साल होता है. 19 और 20 अगस्त को छोड़ दें तो कम से कम एक सप्ताह तक दिल्ली में बारिश की संभावना नहीं है.
अब सितंबर तक होती है नमी वाली गर्मी
आईएमडी के मुताबिक साल 1980 से 2022 के दौरान औसत वार्षिक तापमान से स्पष्ट है कि दिल्ली में गर्मी बढ़ी है. तापमान में बढ़ोतरी से बढ़ने से उमस भरी गर्मी से लोगों को सामना करना पड़ता है. पहले जुलाई और अगस्त तक नमी भरी गर्मी होती थी, लेकिन अब मौसम में नमी मई से सितंबर तक बनी रहती है. बता दें कि, दिल्ली में बाढ़ का खतरा फिर मंडराने लगा है. यमुना नदी एक बार फिर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हुई भारी बारिश के बाद हथिनीकुंड बैराज पर पानी बढ़ने लगा था. बैराज में अगर और पानी छोड़ा गया तो दिल्ली के लिए सकंट और बढ़ सकता है.