Delhi Weather News: उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में स्थित दिल्ली में शुक्रवार की सुबह  सीजन की सबसे ज्यादा सर्द साबित हुई. राष्ट्रीय राजधानी का तापमान 15 दिसंबर को पांच डिग्री से भी ज्यादा नीचे गिर गया. शुक्रवार को दिल्ली में सुबह का तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री कम है. 15 दिसंबर की सुबह में दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री रहा, जो पिछले साल दिसंबर में दर्ज किए गए सबसे कम न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से थोड़ा कम है. साल 2021 में दिसंबर में 3.2 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया था.


दिल्ली लगातार ठंड औसत से कम


भारत मौसम विभाग के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है. इसके लिए उत्तर और उत्तर-पश्चिम से चलने वाली ठंडी हवाएं जिम्मेदार है. ये हवाएं उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में तक पहुंच रही हैं. आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार चालू सप्ताह के अंत तक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में छिटपुट बारिश या बर्फबारी की संभावना है. ऐसा होने पर दिल्ली में भी तापमान गिरना तय है. दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस, मंगलवार को 6.8 डिग्री सेल्सियस और सोमवार को 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.


अगले 5 दिनों तक ठंड से राहत की उम्मीद कम


आईएमडी के पूर्वानुमान में कहा गया है कि आगामी पांच दिनों में देशभर में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है. दिल्ली में सप्ताहांत में न्यूनतम तापमान 6 या 7 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. सुबह में हल्का कोहरा रहने की संभावना है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है और सप्ताहांत में भी यह ऐसा ही रह सकता है.


हिसार में तापामन सबसे कम


बता दें कि देश में शुक्रवार की सबसे ठंडा हरियाणा के हिसार में 4.2 डिग्री दर्ज किया गया. उत्तर प्रदेश के बरेली में भी न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री दर्ज किया गया.
राष्ट्रीय राजधानी हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों में कुछ स्थानों की तुलना में अधिक ठंडी थी, जैसे शिमला, जहां आज सुबह न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, मसूरी जहां न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री दर्ज किया गया. राजस्थान के कुछ हिस्सों में दिल्ली से अधिक न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. इनमें चुरू में तापमान 7.4 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि जोधपुर में न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री रहा.


दिल्ली वेदर अपडेट टुडे